क्या आप जानते हैं चाय के ये पांच प्रकार और उनके स्वास्थ्य लाभ

चाय के कई लाभ हैं। 'हेल्थियंस' की वरिष्ठ पोषण विशेषज्ञ व स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर सौम्या सताक्षी ने चाय के ये लाभ बताए हैं।

चाय के कई लाभ हैं। 'हेल्थियंस' की वरिष्ठ पोषण विशेषज्ञ व स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर सौम्या सताक्षी ने चाय के ये लाभ बताए हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
क्या आप जानते हैं चाय के ये पांच प्रकार और उनके स्वास्थ्य लाभ

प्रतीकात्मक फोटो

चाय सर्दी के मौसम में आपके दिन को ज्यादा सक्रिय बनाती है। 3000 से अधिक किस्मों के साथ एक कप चाय दुनिया भर में पानी के बाद सबसे अधिक पिया जाने वाला पेय है। भारतीय चाय के प्रति अपने लगाव के लिए जाने जाते हैं, और सर्दियों में यह कई लोगों के लिए एक आदत बन जाती है। चाय के कई लाभ हैं। 'हेल्थियंस' की वरिष्ठ पोषण विशेषज्ञ व स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर सौम्या सताक्षी ने चाय के ये लाभ बताए हैं :

Advertisment

ऑक्सीडेशन स्तर के आधार पर चाय मुख्य रूप से पांच प्रकार की होती हैं। साधारण बोलचाल में, चाय जितनी कम ऑक्सीडाइज्ड होगी, स्वाद और सुगंध में उतनी ही सौम्य और बेहतर होगी।

इसे भी पढ़ें: स्वादिष्ट तरीके से लें पौष्टिकता से भरपूर आयरन, कैल्शियम आहार

Source : IANS

Know the Health Benefits of White tea
Advertisment