New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/29/52-chinese-bhel-recipe.jpg)
वाई वाई घर से दूर रहने वालों लोगों का फेवरेट फूड है। इसकी खास बात यें है कि इसे कच्चा और पका हुआ दोनों तरह से खाया जा सकता है। पर आज हम आपके लिए वाई वाई की एक नई डिश लेकर आए है। वाई वाई भेल- ये आपके टेस्ट में नया तड़का लगाएगी। अरे परेशान ना हो, इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नई लगेगी।
Advertisment
इसे भी पढ़ें: आम के रायते से लगाइये अपने खाने में खट्टे-मीठे स्वाद का तड़का
भेल बनाने की सामग्री
- 1 पैकेट- वाई वाई नूडल्स
- 1 कटोरी- कटा हुआ प्याज
- 1 कटोरी- कटा हुआ खीरा
- 1 कटोरी- कटा हुआ टमाटर
- 2 चम्मच वेजीटेबल ऑयल
- कटा हुआ नींबू
- कटी हरी मिर्च और हरा धनिया
इसे भी पढ़ें: मीठे में खिलाइयें चुकंदर का हलवा, उंगलिया चाटते रह जाएंगे लोग
भेल बनाने की विधि
- वाई वाई नूडल्स को पैकेट के अंदर ही क्रश कर लें। इससे आपके नूडल्स भेल की शेप में आ जाएंगे।
- क्रश करने के बाद कांच के बाउल में निकाले। उसके बाद उसमें प्याज, खीरा, टमाटर और मिर्च मिला लें।
- इसके बाद उसमें वेजीटेबल ऑयल, वाई वाई का टेस्टमेकर और नींबू मिला दें। फिर ऊपर से हरी धनिया डालें।
बस आपकी वाई वाई भेल तैयार हैं। दोस्तों को पार्टी के लिए भी बुला रहें तो आसानी से ड्रिंक्स के साथ इसे सर्व किया जा सकता है।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us