/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/05/pc-34-100-59.jpg)
Hyderabadi-biryani( Photo Credit : news nation)
खाने के शौकीनों के दिलों में बिरयानी खाने एक खास जगह रखती है. खासतौर पर अगर वो बिरयानी हैदराबादी हो, तो फिर क्या कहने... हाल ही में ICC World Cup के लिए भारत आए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारत में कदम रखते ही, पाकिस्तान के कई खिलाड़ी कराची बिरयानी का स्वाद ही भूल गए. ICC के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया गया है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है...
हैदराबादी बिरयानी Vs कराची बिरयानी की इस लड़ाई में खुद कई पाकिस्तानी खिलाड़ी ही आमने सामने नजर आएं. सवाल था कि कौन सी बिरयानी सबसे ज्यादा बेहतर है, कराची की बिरयानी या फिर हैदराबादी बिरयानी?
बिरियानिस की लड़ाई...
ICC द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो का कैप्शन है, "Battle of the Biriyanis 😋" यानि "बिरियानिस की लड़ाई" इस वीडियो में बाबर आजम, हसन अली, इमाम उल हक और हारिस रऊफ बिरयानी को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो इसे 10 में रेटिंग भी दे रहे हैं. न सिर्फ इतना, बल्कि वो कराची बिरयानी और हैदराबादी बिरयानी को लेकर जबरदस्त जवाब दे रहे हैं, जो भारतीयों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
बता दें कि वीडियो को शेयर करने के बाद से, लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इसे अबतक करीब 77,000 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. साथ ही इंस्टा यूजर्स इस वीडियो पर अपनी तमाम तरह की प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट भी कर रहे हैं.
क्या बोले यूजर्स?
जहां एक यूजन ने कहा, "मुझे अच्छा लगा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हमारा आतिथ्य कितना पसंद आया।" एक दूसरे ने कहा, “आप हैदराबादी बिरयानी की तुलना दूसरों से कैसे कर सकते हैं।”वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, “हैदराबादी बिरयानी अकेले ही लखनऊई और कोलकाता के अलावा किसी भी अन्य बिरयानी को मात देती है। हमने तो कराची बिरयानी के बारे में सुना ही आज है <मुझे आज ही कराची बिरयानी के अस्तित्व के बारे में पता चला>,'
Source : News Nation Bureau