chocolate Coconut cookies: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनको अक्सर कुछ मीठा खाने की क्रेविंग होती रहती है? तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको घर पर ही चॉकलेट कुकीज बनाने की बेहद आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इस रेसिपी को फॉलो करके आप बिना मैदा और बिना बटर के कुकीज बनाएंगे. जाहिर सी बात है अगर आपकी इस रेसिपी में अगर मैदा और बटर का इस्तेमाल नहीं होगा तो ये आपकी सेहत को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगी. इस खास रेसिपी को शेफ मेघना कामदार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. आइए जानते हैं इससे हेल्दी और स्वाद में लाजवाब कुकीज बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका.
हेल्दी कुकी बनाने के लिए चाहिए होंगी ये सामग्री
- 1/2 कप बिना छिलके के कटे हुए बादाम
- 1/3 कप बारीक और पतला कटा गोला यानी सूखा नारियल
- 1/4 कप चोको चिप्स
- 2 चम्मच कंडेंस मिल्क और
- चुटकी भर नमक
ऐसे बनाएं हेल्दी कुकीज
- सबसे पहले एक बड़े से बाउल में बादाम, नारियल और चोको चिप्स को एक साथ मिला लें.
- अब, इसमें 2 चम्मच कंडेंस मिल्क डालें और अच्छी तरह चला लें.
- इसके बाद बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर बिछाएं और इसपर तैयार मिश्रण को कुकी की शेप में डालें.
- अब, कुकीज पर चुटकी भर नमक डालें.
- ओवन को 170°C पर प्रीहीट कर लें और फिर कुकीज वाली ट्रे को 12-15 मिनट तक ओवन में रखकर बेक कर लें.
- इतना करते ही आपकी कुकीज बनकर तैयार हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें: घर पर झटपट ऐसे बनाएं टेस्टी Peanut Butter, 15 दिनों तक करें स्टोर