Advertisment

किचन में रखीं इन 3 चीजों के सेवन से Bad Cholesterol को कहें Good Bye !

बढ़ते Cholesterol को आप आसानी से काबू में कर सकते हैं. जानिए, घरेलू उपाय

author-image
Anjali Sharma
New Update
Control Cholesterol

कोलेस्ट्रॉल को कैसे कंट्रोल करें( Photo Credit : Canva)

Advertisment

आज के समय में लोग sedentary lifestyle की वजह से कई तरह की परेशानियों ने जूझते रहते हैं. बहुत सारे लोग योग-आसन या हेल्दी जीवन शैली अपनाने की कोशिश भी करते हैं. कई सफल रहते हैं तो कई लोग बस इस बारे में सोचते ही रह जाते हैं. ऐसे में सेडेंटरी लाइफस्टाइल के कारण बढ़ते Cholesterol को रोकने के लिए आपको ज्यादा वक्त देने, ज्यादा पैसे खर्च करने और परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके घर की किचन में उपलब्ध इन 3 चीजों के सेवन से भी आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं. 

प्याज- बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में प्याज काफी फायदेमंद है. इसका सेवन आप खाने में करें. साथ ही आप एक चम्मच प्याज के रस में शहद मिलाकर भी खा सकते हैं.

publive-image

यह भी पढ़ें- किडनी की बीमारियों से बचने के लिए अपनाये ये तरीके, रहें सेहतमंद और फिट

लहसुन- इसके नियमित सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम किया जा सकता है. 

publive-image

धनिया के बीज- धनिया के साबुत बीजों का सेवन या बीजों के पाउडर को एक कप पानी में उबालकर दिन में दो बार पीने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है.

publive-image

Source : Anjali Sharma

bad Cholesterol Control Cholesterol Sedentary Lifestyle Control Bad Cholesterol
Advertisment
Advertisment
Advertisment