Summer Skin Care Tips: तेज धूप से ढल गई चेहरे की खूबसूरती! मिनटों में यूं पाएं साफ त्वचा

घरेलू स्किन केयर के इस्तेमाल से गर्मी के इस तपशी भरे मौसम में हम अपने चेहरे का ग्लो बरकरार रख सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा, हालांकि ये चीजें न सिर्फ आपको ग्लो देगी, बल्कि आपकी स्किन को बहुत हद तक ठंडक का एह

घरेलू स्किन केयर के इस्तेमाल से गर्मी के इस तपशी भरे मौसम में हम अपने चेहरे का ग्लो बरकरार रख सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा, हालांकि ये चीजें न सिर्फ आपको ग्लो देगी, बल्कि आपकी स्किन को बहुत हद तक ठंडक का एह

author-image
Sourabh Dubey
New Update
bdfndfnds

गर्मियों में त्वचा साफ( Photo Credit : File Photo)

मई लगभग खत्म हो चुका है, जून का आगाज होने वाला है. जैसे-जैसे साल के महीने आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे गर्मी ने भी अपने सितम दिखाने शुरू कर दिए हैं. हर बीतते दिन के साथ तापमान में इजाफा होना तय है, ऐसे में ये चिलचिलाती तेज धूप से आप अपनी स्कीन को कैसे बचाओगे? तेज धूप की वजह से त्वचा पर टैनिंग और सनबर्न दिखना अब आम सी बात हो जाएगी, लेकिन अगर आप खुद को इस परेशानी से बचाना चाहते हैं, तो इस खबर को पूरा पढ़िए...

Advertisment

दरअसल कई ऐसी घरेलू स्किन केयर मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से गर्मी के इस तपशी भरे मौसम में हम अपने चेहरे का ग्लो बरकरार रख सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ चीजों का इस्तेमाल करना होगा, हालांकि ये चीजें न सिर्फ आपको ग्लो देगी, बल्कि आपकी स्किन को बहुत हद तक ठंडक का एहसास भी कराएगी, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है गर्मी में खुद को ग्लोइंग रखने के घरेलू नुस्खे...

इनका करें इस्तेमाल

  • गर्मियों के मौसम में एलोवेरा आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. अगर आप इसे चेहरे पर लगाते हैं, तो ये आपको न सिर्फ ठंडक देगा, बल्कि इससे चेहरे की रेडनेस और जलन में भी काफी आराम मिलेगा. बता दें कि चेहरे पर एलोवेरा लगाने से टैनिंग, दाग-धब्बों और झाइयों को मिटाने में भी काफी मदद मिलेगी. 
  • मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक भी, इस चिलचिलाती गर्मी के कारगर साबित होगा. इससे आपकी स्किन को काफी राहत मिलेगी. एलोवेरा की तरह ही मुल्तानी मिट्टी भी चेहरे की त्वचा को ठंडा रखने में मदद करती है. ऑयली स्किन के लिए तो ये बेहद फायदेमंद है. पर, हालांकि ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसका अधिक उपयोग आपके लिए हानिकारक हो सकता है. 
  • चंदन के खासियत से हम अच्छी तरह वाकिफ होंगे, लिहाज़ा अगर आप अपने चेहरे पर चंदन से बना फेसपैक लगाएंगे, तो चेहरे को काफी ग्लो मिलेगा. अगर आप गर्मी में निखरता चेहरा चाहते हैं तो चंदन के फेसपैक का इस्तेमाल करें। 
  • आप गर्मियों में चेहरे पर ग्लो के लिए दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिस तरह गर्मियों में दही खाने से शरीर को राहत मिलती है, उसी तरह चेहरे पर दही को लगाने से आपकी त्वाचा को आराम मिलेगा. चेहरे पर दही लगाने से न सिर्फ ग्लो बढ़ता है, बल्कि चेहरे की स्किन मुलायम और खूबसूरत भी बनती है. 

Source : News Nation Bureau

what to apply on face in summer garmi mein chehre par kya lagana chahie garmi mein chehre par kya lagana chahiye Beau Face care in summer Latest Beauty tips Photographs Beauty tips Photos what to apply on dry face in summer what to apply on skin in summer
Advertisment