खाने के साथ खाएं स्वादिष्ट आम की चटनी, जानें कैसे बनाएं

इस लोग कुछ ऐस जो हल्का हो और उनको संतुष्टि दे. ज्यादातर लोग जूस, कोल्ड कॉफी, और हल्का खाना खा रहे हैं.

इस लोग कुछ ऐस जो हल्का हो और उनको संतुष्टि दे. ज्यादातर लोग जूस, कोल्ड कॉफी, और हल्का खाना खा रहे हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
chatney

आम की चटनी( Photo Credit : swdishtrcepies)

गर्मियों का मौसम शुरू हो चूका है. लोग कुछ ऐस खाना चाहते हैं जो हल्का हो और उनको संतुष्टि दे. ज्यादातर लोग जूस, कोल्ड कॉफी, और हल्का खाना खा रहे हैं.  पके आम को ऐसे ही या आमरस सहित अन्य रेसिपीज में उपयोग कर खाया जाता है, तो वहीं कच्चे आम की लौंजी और चटनी बनाकर खाने के स्वाद को दोगुना किया जाता है. इस गर्मी आप आसानी से खिचड़ी बना कर आम की चटनी के साथ खा सकते हैं. ये स्वादिष्ट के साथ साथ पौष्टिक आहार के रूप में आपके शरीर को फायदा पहुंचाएगा.  तो चलिए बताते हैं आम की चटनी बनाने का तरीका. 

Advertisment

यह भी पढ़ें-ब्रैस्ट कैंसर से लेकर दिल की बीमारियों को भी खत्म करती है इस तरह की Chocolate

आम की चटनी बनाने के तरीके

सामग्री
कच्चा आम कटा – 1
मेथी दाना – 1/4 टी स्पून
राई – 1 टी स्पून
कलौंजी – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
अदरक – 1/2 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
सौंफ – 1 टी स्पून
गुड़ – 1/4 कप
चिली फ्लेक्स – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
तेल
नमक – स्वादानुसार

आम की चटनी बनाने का तरीका -

आम की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले तेल गर्म करें. उसके बाद उसमें राई, जीरा, सौंफ मेथी दाना, कलौंजी और एक चुटकी हींग डालकर पकाएं. जब मसलों से खुशबू आने लगे तो आंच धीमी कर उसमें कच्चे आम डाल दें और उन्हें 2 मिनट तक पकाएं. अब इसमें हल्दी, मिर्च, अदरक और स्वादानुसार नमक डालकर मिलाएं और एक मिनट तक पकाएं. अब चटनी में एक कप पानी डाल दें और आम को नरम होने तक उबालें. फिर इसमें गुड़ डालकर मिश्रण गाढ़ा होने दें. अब चटनी में गरम मसाला, चिली फ्लेक्स डालें और पकने दें. अब इस चटनी को आप सजा कर सर्व कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- बच्चे में बढ़ रहा है चिड़चिड़ापन तो जानिए क्या है वजह और कैसे दूर करें

Source : News Nation Bureau

aam ki chutney aam ki launji recipe kacche aam ki chutney aam ki chutney meetha kacche aam ki chatni aam ki chatni
Advertisment