logo-image

मीठा खाना है? इस रेसिपी से फटाफट बनाइए ब्रेड वाली रसमलाई

इस मिठाई को आप कभी भी बना सकते हैं, नहीं पड़ेगी पनीर या छैने की जरुरत

Updated on: 13 Mar 2021, 01:29 PM

highlights

  • सॉफ्ट रसमलाई बनाने के लिए पनीर की या छैने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
  • ये ब्रेड से बनती है और बहुत ही कम समय में बन जाएगी.

नई दिल्ली:

मीठा खाना हर किसी को पसंद होता है. मिठाई के बारे में सोच कर ही मुंह में पानी आ जाता है. आज डिनर में बनाइए रसमलाई. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि इसे बनाने में तो तमाम तरह के झंझट होंगे. लेकिन हम आपको बताएंगे रसमलाई बनाने की झटपट रेसिपी. इस रेसिपी की खास बात यह है कि ये ब्रेड से बनती है और बहुत ही कम समय में बन जाएगी. तो आपको सॉफ्ट रसमलाई बनाने के लिए पनीर की या छैने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप इस मजेदार डिश को पार्टी में सर्व कीजिए और वाहवाही बटोरिए. शादी के बाद पहली बार किचन में बनाकर घरवालों का मुंह मिठा कीजिए. ये ब्रेड वाली रसमलाई (Bread Rasmalai) बनाने की सबसे सरल रेसिपी नोट कर लीजिए

ब्रेड वाली रसमलाई बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 8 पीस ब्रेड (Bread)
  • 2 गिलास दूध (Milk)
  • कन्डेंस्ड मिल्क (Condensed Milk)
  • चीनी (Sugar)
  • तलने के लिए देसी घी (Desi Ghee)
  • काजू (Cashew)
  • बादाम (Almonds)
  • पिस्तां (Pistachio)
  • चिरौंजी (Calumpang nuts)
  • केसर (Saffron)
  • इलायची (Cardamom)

दोस्तों पर घर बुला कर चखाइए रेस्टोरेंट स्टाइल जैसी पालक पनीर का स्वाद- रेस्टोरेंट स्टाइल में पालक पनीर बनाने की विधि जानिए

ब्रेड वाली रसमलाई कैसे बनाएं?

  • पहले दूध उबाल लें.
  • दूध जब उबल जाए तो उसमें केसर डालें और केसर वाले दूध को ढक दें.
  • 2-3 मिनट बाद चेक कर लें कि दूध में केसर का रंग आया या नहीं.
  • केसर का रंग आने के बाद दूध को दोबारा गर्म होने के लिए गैस पर रख दें. 
  • अब इसमें काजू, पिस्ता और बादाम डालिए.
  • फिर इस दूध में चिरौंजी डालें और दूध को धीमी आंच पर पकाएं.
  • अब इसमें कन्डेंस्ड मिल्क डालें.
  • इसके बाद इसमें चीनी मिलाएं.
  • अब इसे अच्छे से पकाएं.
  • अब ब्रेड स्लाडइस लें और कटोरी या ग्लास से गोल-गोल काट लें.
  • अब एक कढ़ाई में देसी घी गर्म करें.
  • इसमें ब्रेड के गोल कटे हुए पीस गुलाबी होने तक सेक लें.
  • अब सिके या तले हुए ब्रेड पीस को दूध में डाल दें.
  • अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
  • आप इसे फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.

नई तरह की डिश का आनंद उठाएं- इस स्वतंत्रता दिवस पर घर पर बनाएं तिरंगा पेस्ट्री, बेहद आसान है रेसिपी

ब्रेड वाली रसमलाई को और मजेदार कैसे बना सकते हैं?

  • आप चाहें तो इसमें 1-2 बूंद गुलाब जल भी डाल सकते हैं.
  • दूध में कस्टर्ड पाउडर भी डाल सकते हैं.