New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/18/74-main.jpg)
दिवाली के खास मौके पर मिठाइयां (फाइल फोटो)
दिवाली का त्योहार बिना मिठाइयों के अधूरा-सा है। पारंपरिक पकवान अक्सर इस त्यौहार का हिस्सा होते हैं। दिवाली के खास मौके पर अपने घरवालों और घर आये मेहमानों का मुंह मीठा इन स्वादिष्ट पकवानों से करवाए। हलवे से लेकर नारियल के लड्डू तक इन लजीज मिठाइयों से इस दिवाली करें मुंह मीठा।
Advertisment
Source : News Nation Bureau