logo-image

घर पर बनाएं ठंडी-ठंडी फालूदा कुल्फी, रेसिपी है बेहद आसान

आइसक्रीम और कोल्डड्रिंक तो लोग अक्सर गर्मियों में बाहर से खाते ही हैं. लेकिन इस साल कोरोना के डर से लोगों का बाहर खाना ज्यादा सुरक्षित नहीं है

Updated on: 27 Apr 2021, 03:15 PM

highlights

  • गर्मी के मौसम में घर पर कुल्फी आसानी से बनाई जा सकती है
  • अप्रैल के महीने में ही गर्मी अपने शबाब पर है
  • फालूदा कुल्फी सभी की पसंदीदा होती है

नई दिल्ली:

Faluda Kulfi Recipe: इस साल अभी अप्रैल के महीने में ही गर्मी अपने शबाब पर है . ऐसे में हर किसी का अक्सर कुछ ना कुछ ठंडा खाने और पीने को दिल करता है ताकि शरीर को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सके. आइसक्रीम और कोल्डड्रिंक तो लोग अक्सर गर्मियों में बाहर से खाते ही हैं. लेकिन इस साल कोरोना के डर से लोगों का बाहर खाना ज्यादा सुरक्षित नहीं है. ऐसे में अगर आप कुछ नया बनाने और खाने के शौकीन हैं? तो क्यों ना घर में ही फालूदा कुल्फी बनाना ट्राई करें. फालूदा कुल्फी (Faluda Kulfi) बनाना बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी...

यह भी पढ़ें: Aloo Cheela Recipe: स्नैक्स में झटपट बनाएं आलू चीला, ये है आसान रेसिपी

फालूदा कुल्फी बनाने के लिए सामग्री

दूध - 1 लीटर
चीनी 6 बड़े चम्मच
फालूदा 1 कप
रोज सिरप 2 चम्मच
आलमंड/बादाम 10
थोड़े केसर के रेशे
पिस्ता- 8 से 10 
इलाइची का पावडर 1/4 छोटा चम्मच

फालूदा कुल्फी बनाने की विधि

यह भी पढ़ें: Summer Drink: गर्मियों में रामबाण से कम नहीं है जलजीरा, जानें आसान रेसिपी

फालूदा कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे भारी बर्तन को आंच पर चढ़ाएं. इसमें दूध डालकर गर्म करें. दूध को आंच पर रुक रुक कर चलाते रहें. दूध को 20 मिनट तक उबालने के बाद आप देखेंगे कि इसकी मात्रा आधी रह गई है. अब इसमें छिले हुए बादाम और शक्कर डालें. अब पैन में केसर और पिसी हुई छोटी इलायची डालकर अच्छे से मिक्स करें. इसे मीडियम आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं. जब तक कि ये और गाढ़ा ना हो जाए. जब दूध की मात्रा घटकर आधे से भी थोड़ी कम हो जाए और दूध गाढ़ा दिखने लगे तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें.  जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे कुल्फी के सांचों में भर दें और फ्रीजर में 8 से 9 घंटों के लिए रख दें. 9 घंटे बाद इसे सर्विंग बाउल में डालकर इसपर 2 बड़े चम्मच रोज सीरप डालें. और ऊपर से फालूदा डालकर सर्व करें.