logo-image

बच्चों को करना हैं खुश तो बनाये ये इंस्टेंट अप्पे

अप्पे या अप्पम काफी पॉप्युलर साउथ इंडियन रेसिपी हैं, अगर बच्चों को भी नाश्ते या स्नैक्स में कुछ देना हो तो पेरेंट्स भी ज्यादा तर यही डिश बना कर खिला देते हैं.

Updated on: 12 Oct 2021, 06:11 PM

New Delhi:

अप्पे या अप्पम काफी पॉप्युलर साउथ इंडियन रेसिपी हैं, अगर बच्चों को भी नाश्ते या स्नैक्स में कुछ देना हो तो पेरेंट्स भी ज्यादा तर यही डिश बना कर खिला देते हैं. ज्यादातर ये डोसे के बचे हुए बैटर से बन जाते हैं लेकिन अगर आप इसे अलग से बनाना चाहते हैं तो इंस्टंट अप्पे रवा से बना सकते हैं. ये खाने में काफी टेस्टी लगते हैं और नाश्ते का बेहतरीन ऑप्शन है. अप्पे को आप नारियल की चटनी, सॉस, हरी चटनी और सांभर से खा सकते हैं. हालांकि इससे बनाने में टाइम लगता है इसलिए मम्मियां भी जल्दी इससे बनाना नहीं चाहती है. खेर आज हम आपको बताएंगे इंस्टेंट अप्पे बनाने का तरीका. 

यह भी पढ़े- सिद्धार्थ की मौत के बाद टूटी शहनाज़, छोड़ रही मुंबई!

अप्पम बनाने का तरीका - 
सबसे पहले आपको एक बर्तन लेना है, इसमें रवा लेकर दही और थोड़ा सा नमक डाल लें. अब इस मिक्सचर को अच्छी तरह फेंट लें. जब इसमें एक भी गांठ न रहे तो करीब आधा कप पानी डालें. अच्छे से मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें . कढ़ाई में तेल गरम करके बारीक कटा प्याज, अदरक, हरी मिर्च, बारीक कटी स्टीम की हुई सब्जियां (ऑप्शनल) डाल लें.

अब इनको हल्का फ्राई कर लें. इन सब्जियों को रवे के घोल में डालकर मिला लें. इसमें कटा धनिया भी डाल लें. 20 से 25 मिनट तक बैटर को ऐसा ही रखा छोड़ दें. गैस पर अप्पे स्टैंड रखें. अब मिक्स्चर में बेकिंग सोडा या ईनो डालकर मिक्स करें. अब अप्पे का सांचा जब गरम हो जाए तो इसमें तेल या घी लगाकर बैटर डाल दें. इसका ढक्कन लगाकर आंच धीमी कर दें. कुछ देर में चेक करें जब कलर बदल जाए तो अप्पे को चम्मच से पलट दें. फिर धीमा करके पकने दें. जब हर तरफ से अप्पे सिंक जाएं तो इन्हें नारियल चटनी, हरी चटनी, सांभर या सॉस के साथ सर्व करें. इस डिश को आप अपने बच्चों को टिफ़िन में भी दे सकती है और इसमें अब ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा.