जानिए क्यों संजीव कपूर की डिश की वजह से ट्रोल हो रहे हैं केजरीवाल

'एग्स केजरीवाल' ट्विटर पर हंसी-मजाक का कारण बन गई है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जानिए क्यों संजीव कपूर की डिश की वजह से ट्रोल हो रहे हैं केजरीवाल

संजीव कपूर

जाने-माने शेफ संजीव कपूर की ब्रेकफास्ट डिश 'एग्स केजरीवाल' ट्विटर पर हंसी-मजाक का कारण बन गई है और यह ट्रोल हो रही है. एक यूजर अनु ने शनिवार को पोस्ट हुई रेसिपी के बारे में चिंता जताते हुए पूछा, "एग्स 'केजरीवाल' ..खांसी तो नहीं आएगी इसे खाकर.या फिर धरना मोर्चा अनशन से पहले खाना चाहिए?"

Advertisment

एक अन्य यूजर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अपने नाम का इस्तेमाल करने की कीमत ले सकते हैं. 'एग्स केजरीवाल' दुनियाभर के रेस्तरांओं में एक लोकप्रिय डिश है.

ट्विटर यूजर्स ने कहा कि आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा जिन्हें पार्टी से निलंबित किया जा चुका है, उन्हें नाश्ते में एग्स केजरीवाल लेना चाहिए.

मिश्रा ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और केजरीवाल पर दो करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में निशाना साधा था.

एक अन्य यूजर ने लिखा, "संजीव, मुलायम चिकन ..ममता फिश करी..का बेसब्री से इंतजार है."

Eggs Kejriwal Chef Sanjeev Kapoor twitter Breakfast Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party supremo Arvind Kejriwal arvind kejriwal
      
Advertisment