उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

Chhavi Mittal की तरह चाहते हैं Skin पर ग्लो, तो जानें उनकी सैंडविच Special Recipe

छवि मित्तल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए एग सैंडविच (Sandwich) की रेसिपी शेयर की है

छवि मित्तल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए एग सैंडविच (Sandwich) की रेसिपी शेयर की है

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
छवि मित्तल

छवि मित्तल( Photo Credit : social media)

रात भर के व्रत के बाद अपने दिन की शुरुआत प्रोटीन युक्त नाश्ते से करना महत्वपूर्ण है. यह न केवल आपको तुरंत एनर्जी देता है , बल्कि आपको लंबे समय तक भरा-भरा रखता है.  हालांकि, नाश्ते के अच्छे और बेहतरीन विकल्पों में से चुनने के बावजूद, हम अक्सर ऑयली 'सैंडविच को ही खाना पसंद करते हैं. लेकिन, अगर हम सैंडविच को ही अलग तरीके से बना दें तो ये हमारी सेहत के लिए  भी फायदेमंद होगा 
 प्रोटीन युक्त ब्रेकफास्ट से अपने रुटीन की शुरुआत कर सकते हैं, उसके लिए हम आज आपसे छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की सैंडविच रेसिपी शेयर करते हैं

Advertisment

छवि मित्तल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए एग सैंडविच (Sandwich) की रेसिपी शेयर की है, जिसको लेकर उन्होंने वीडियो में कहा है कि वह इसे "थोड़ा अलग तरीके से" बनाती हैं. "मेरे पास इसे बनाने की अपना तरीका है". बता दें छवि ने इंस्टाग्राम पर इसमें युक्त चीजों की लिस्ट शेयर की है.

*6 अंडे का सफेद भाग, 3 पीले रंग का
*कटा हुआ हरा प्याज
*रोटी
*मक्खन
*मेयोनेज़
*काली मिर्च और नमक

साथ ही उन्होंने अब आगे इसका तरीका भी बताया है. उन्होंने बताया, अंडों को 8 मिनट तक उबालें
रोटी को हल्का टोस्ट करें
एक बाउल में अंडे को मैश कर लें
 मैश किए हुए अंडे में हरा प्याज़, मक्खन और मेयोनेज़ डालें, तब तक मिलाएं जब तक यह अच्छे से न फैल जाए
अब काली मिर्च और नमक डालें
मैश किए हुए अंडे को ब्रेड के साथ सैंडविच का आकार दें

वहीं उन्होंने आगे बताते हुए कहा, अंडे को उबालने का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है. जब मैं अंडों को उबालने के लिए रखती हूं, तो मैं 1 मिनट के लिए टाइमर लगा देती हूं जब यह उबलने लगता है ताकि मुझे कड़े उबले अंडे के बजाय नरम उबले अंडे मिलें.

Source : News Nation Bureau

Healthy Diet sandwich recipe Protein Foods Chhavi Mittal
      
Advertisment