logo-image

इस तरीके से बनाएं भरवां बैंगन, जानें Recipe

बैगन चाहे अकेले बनाया जाए या फिर आलूओं के साथ या बैगन का भरता सभी का टेस्ट लोगों को काफी पसंद आता है

Updated on: 03 Jul 2021, 03:56 PM

highlights

  • बैंगन की सब्जी कई तरीके से बनाई जाती है
  • भरवां बैंगन बनाना बेहद आसान है

नई दिल्ली:

Bharwan Baingan Recipe: बैगन की सब्जी को कई तरीकों से बनाया जाता है. बैगन चाहे अकेले बनाया जाए या फिर आलूओं के साथ या बैगन का भरता सभी का टेस्ट लोगों को काफी पसंद आता है. लेकिन अगर आप बैंगन की घर में बनने वाली सादा सब्जी को खाकर बोर हो चुके हैं तो आप भरवां बैंगन भी बना सकते हैं. भरवां मसालेदार बैंगन हर किसी को काफी पसंद आता है. इसे रोटी या पराठे के साथ खाने से इसका स्वाद दुगना हो जाता है. भरवां बैंगन बनाने के लिए कई मसालों की जरूरत होती है. इन मसालों के मिश्रण को बैंगन के अंदर भरकर इसे तैयार किया जाता है. तो आइए जानते हैं भरवां बैंगन की टेस्टी रेसिपी.

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर खाना हो कुछ स्पेशल तो बनाएं बेड़मी पूरी, जानें Recipe

भरवां बैंगन बनाने के लिए सामग्री

बैंगन- 250 ग्राम छोटे वाले
सरसों का तेल- 2 बडे़ चम्मच
प्‍याज- एक महीन कटी हुई
लहसुन- 3 कलियां पिसी हुई
हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
लाल मिर्च -आधा छोटा चम्मच
धनिया पाउडर- 2 छोटे चम्मच
सौंफ पाउडर- आधा छोटा चम्मच
गरम मसाला एक चौथाई चम्मच
हरा धनिया- बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च- बारीक कटी हुई
हींग- 1 चुटकी
नमक- स्वादानुसार
आमचूर पाउडर- 1 छोटा चम्मच

भरवां बैंगन बनाने की विधि

भरवां बैंगन बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन को धोकर इन पर 4 कट इस तरह लगाएं कि इनका डंठल वाला भाग अलग ना हो. अब एक बर्तन में 1 चम्‍मच तेल लें और गैस पर धीमीं आंच पर चढ़ाएं और इसमें धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर समेत सभी मसालों को डालें और इन्‍हें अच्‍छी तरह भून लें. बैंगन में भरने के लिए आपका मसाला तैयार है. अब इस ने मसाले को चम्‍मच की मदद से कटे हुए बैंगन के अंदर अच्छे से भर लें. इसके बाद कड़ाही में तेल डालकर गरम करें. अब इसमें हींग डालें. इसके बाद इसमें एक एक करके सारे बैंगन भी डालते जाएं अगर बैंगनों में भरने से मसाला बच गया हो तो उसे भी इन बैंगनों पर डाल दीजिए. इसके बाद इसे ढक दें और पकने दें. इसे धीमी आंच पर कुछ देर पकाएं और जब ये पक जाएं तो इस पर कटा हुआ हरा धनिया डालें और सर्व करें. रोटी हो या पराठा सभी के साथ ये बहुत टेस्टी लगता है.