/newsnation/media/media_files/2025/07/06/intimate-area-whitening-2025-07-06-19-52-07.jpg)
Intimate Area Whitening Photograph: (Freepik)
आपने देखा होगा कि हमारे हाथ-पैर दिखने में काफी खूबसूरत लगते हैं, लेकिन हम शरीर के उन हिस्सों पर ध्यान नहीं देते हैं. वहीं महिलाओं को यह दिक्कत रहती हैं कि उनके इंटिमेट एरिया की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में डार्क क्यों होती है. जिसकी वजह से हार्मोनल बदलाव, टाइट कपड़े पहनना, पसीना या स्किन केयर की कमी. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिससे आपके इंटिमेट एरिया की त्वचा को ब्राइट बना सकते हैं.
एलोवेरा
आप रात को सोने से पहले वजाइनल एरिया के आसपास की स्किन पर एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल को मिक्स कर के लगाएं. इसके लिए आप 2 बूंद ऑलिव ऑयल और 2 बूंद ऐलोवेरा जेल को मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इसे रातभर लगा कर रखें और सुबह ताजे पानी से धो लें. जिससे स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बन जाएगी.
खीरा एलोवेरा
खीरे की ठंडक और एलोवेरा की मॉइस्चराइजिंग मिलकर स्किन का टोन अच्छा कर देती है. पेस्ट बनाने के लिए आपको 2 चम्मच कसा हुआ खीरा और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें. इसे लगाकर 20 मिनट के लिए प्राइवेट पार्ट पर लगाएं और फिर धो लें.
कच्चा आलू
अगर आपकी स्किन सिर्फ डार्क है लेकिन रफ नहीं, तो कच्चा आलू बहुत फायदेमंद है. इस्तेमाल करने के लिए एक छोटा आलू कद्दूकस करें और उसका पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाकर 10-15 मिनट मसाज करें. बाद में साफ पानी से धो लें और ऑलिव ऑइल की कुछ बूंदें स्किन पर लगाएं. यह स्किन टोन को हल्का और मुलायम बनाता है.
शहद, नारियल तेल
यह मिक्स स्किन को गहराई से पोषण देता है और डार्कनेस कम करता है. सबसे पहले 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नारियल तेल लें और इसमें 1/4 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 10 मिनट बाद धो लें. यह उपाय खासकर पैंटी लाइन की रफनेस दूर करने में कारगर है.
शुगर
डेड स्किन और ड्राईनेस को हटाने के लिए यह स्क्रब बेस्ट है. इसके लिए एक चम्मच शुगर और 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल लें और 5 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करें, फिर 5 मिनट ऐसे ही छोड़ दें और पानी से धो लें.
इन बातों का रखें ध्यान
ये उपाय केवल बाहरी त्वचा के लिए हैं, अंदरूनी हिस्सों पर प्रयोग न करें.
किसी भी नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
अगर आपको स्किन एलर्जी, खुजली या जलन की शिकायत हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.