Fashion Tips: फैशन और ट्रेंड दोनों ही काफी जरूरी है. ये नहीं की आप फैशनेबल दिखने के लिए कुछ भी ट्राई करें और अपना मजाक बनवा लें. काफी लोग स्टाइलिश और क्लासी दिखे के लिए बड़ें-बड़ें ब्रांड के कपड़े पहनते हैं, लेकिन फिर भी वो स्टाइलिश और क्लासी नहीं दिख पाते हैं. वहीं अगर वो कपड़े कोई और स्टाइल करें तो उसपर काफी ज्यादा सूट करते है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे. जिनसे आप अपने लुक को स्टाइलिश दिखा सकते हैं.
कलर का ध्यान
आपके कपड़े जितने जरूरी होते है. उतना ही जरूरी उसका रंग भी होता है. काफी लोग आज भी काफी चटकदार रंग के कपड़े पहनते हैं. जो कि बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं. इन दिनों हल्के रंग का ट्रेंड चल रहा है. न्यू और पेस्टल रंग काफी ज्यादा लोग पहनना पसंद करते हैं. आप अपने वार्डरोब में क्रीम, ब्लैक, ग्रे, ब्लू, कैमल ब्राउन, पिंक रंग जैसे कलर को शामिल करें.
फैब्रिक का ध्यान रखें
कपड़ों का फैब्रिक काफी ज्यादा जरूरी होता है. आप अपने आउटफिट के फैब्रिक का काफी ज्यादा ध्यान रखें. मौसम के हिसाब से आउटफिट खरीदें. गर्मी के मौसम में आप ऑर्गेंजा, लिनेन कॉटन और टिश्यू फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं सर्दी में आप ऊनी, वेल्वेट जैसे फैब्रिक का ध्यान रखें.
बिना ब्रांड के भी दिखें स्टाइलिश
काफी सारे लोगों को लगता है कि सिर्फ ब्रांड के कपड़े पहनकर वो स्टाइलिश दिख सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हैं आपको ये ध्यान रखना है कि आपके कपड़े अलग और जगह के हिसाब से होने चाहिए.
मेकअप का ध्यान रखें
हैवी मेकअप की जगह आप न्यूड मेकअप ट्राई कर सकती हैं. जो कि काफी ज्यादा ट्रेंड में है. अगर आपको न्यूड शेड नहीं पसंद है तो लाइट पिंक शेड का चयन करें.
पुरुष इस बात का रखें ध्यान
पुरुष अपने कपड़ो का ध्यान रखें कि आपके कपड़े अच्छी तरह से साफ होने चाहिए. इसके अलावा आप हाथ में घड़ी जरूर पहनें. अपने कपड़ों का चयन जगह से हिसाब से करें, ताकि लोग आपसे लुक से इंप्रेस हो जाएंगे. इसके साथ-साथ अपने बालों और दाढ़ी को भी सही से सेट करें.
ये भी पढ़ें- नेकलाइन के हिसाब से चूज करें नेकलेस, पहनते ही सुंदर नजर आएगा गला