Body Language: बिन मांगे मिलेगा सबकुछ! जान लीजिए बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी ये जरूरी बातें

जब भी हम किसी इंटरव्यू के लिए जाते है, तो वहां पर हमारी बॉडी लैंग्वेज पर काफी ध्यान दिया जाता है. वहीं काफी लोगों को लगता है कि लोग उनकी बॉडी लैग्वेंज पर ध्यान नहीं देते है. लेकिन यह सच नहीं है.

जब भी हम किसी इंटरव्यू के लिए जाते है, तो वहां पर हमारी बॉडी लैंग्वेज पर काफी ध्यान दिया जाता है. वहीं काफी लोगों को लगता है कि लोग उनकी बॉडी लैग्वेंज पर ध्यान नहीं देते है. लेकिन यह सच नहीं है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
dry (11)

Body Language

जिंदगी में सफलता पाने के लिए वैसे तो काफी सारी चीजें महत्वपूर्ण होती है. लेकिन उन्हीं में से एक जो है वो बॉडी लैंग्वेज है. सही बॉडी लैंग्वेज से लोग काफी इंप्रेस होते है. साथ ही आपको हमेशा याद रखते है. वहीं सही बॉडी लैंग्वेज से इंसान को सफलता मिलती है. इसके लिए आप भी आज से ही बॉडी लैंग्वेज का ये मंत्र आज ही जान लें और इसे अपनी लाइफ में अप्लाई करें. इनसे आपको अच्छी सफलता मिलेगी. 

आई कॉन्टेक्ट 

Advertisment

आप जब भी किसी से बात करें तो हमेशा आई कॉन्टेक्ट बना कर रखें. कभी भी किसी से आंखे छुपा कर बात ना करें. इससे आपकी बात का असर ज्यादा पड़ता है. साथ ही सामने वाले को यह लगता है कि आप उससे झूठ नहीं बोल रहे है. 

सीधा पॉश्चर 

अपने बॉडी पॉश्चर को हमेशा सीधा रखें. अपनी बॉडी को ढीला ना रखें. अपने शरीर को हमेशा तना हुआ रखे. पीठ सीधी और कंधे थोड़े पीछे की ओर रखें. इससे आपका कॉन्फिडेंस झलकता है. साथ ही इसेस आप प्रोफेशनल नजर आते हैं.

स्माइल रखें 

आप जब भी किसी से बात करें तो अपने चेहरे पर एक स्माइल रखें. इससे आपके अंदर पॉजिटिविटी नजर आएगा. 

ध्यान से सुने बात 

जितना बोलना जरूरी है, उतना ही सामने वाले की बात सुनना जरूरी है. एक अच्छा बोलने वाला एक अच्छा श्रोता होना जरूरी है. 

कॉन्फिडेंस में रहें 

आपका कॉन्फिडेंस काफी मायने रखता है. यह आपका आत्मविश्वास को दर्शाता है. ज्यादा चलने की कोशिश ना करें. 

हाथों का इस्तेमाल 

आप जब भी बात करें तो अपने हाथों  को हमेशा बेलेंस में रखिए. अपने हाथों को ज्यादा ना हिलाएं. 

confidence level communication body language
Advertisment