Crush को देखते ही धड़कता है आपका दिल, इस तरीके से बताएं मन की बात

अक्सर ऐसा होता है कि आपकी क्रश को देखते ही आपका दिल जोरो से धड़कना शुरु कर देता है. लेकिन आपकी हिम्मत नहीं होती उनको अपने दिल की बात बताने की.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Seeing Crush

Seeing Crush Photograph: (AI)

क्रश को देखते ही दिल की धड़कन अपने आप ही तेज होनी शुरु हो जाती है. लेकिन अपनी फीलिंग आज तक आपने उनके साथ शेयर नहीं की है. लेकिन जब तक आप उनसे अपने दिल की बात शेयर नहीं करेंगे तब तक कैसे सामने वाले के मन में आपके लिए जज्बात जागेंगे. अगर आप भी अपनी क्रश को अब तक अपने दिल की बात नहीं बता पाएं है, तो आप इन टिप्स की मदद से अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं. जिससे की वह तुरंत हां कर देगी. 

Advertisment

बातचीत

किसी को अप्रोच करने के लिए सबसे पहले उससे बातचीत करना जरूरी है. सिर्फ देखने से कुछ नहीं होता है. आपको अपनी फीलिंग शेयर करनी पड़ेगी. आपको यह समझना पड़ेगा कि सामने वाले की फीलिंग आपके लिए क्या है और क्या नहीं. इसकी शुरुआत किसी खास दिन या फे​स्टिवल की शुभकामनाएं देने के साथ की जा सकती हैं.

सम्मान जरूरी

बातचीत के दौरान हमेशा ध्यान दें कि कोई भी ऐसी बात ना करें. जिससे की सामने वाले के मान-सम्मान में कोई दिक्कत हो. आप सामने वाले की बात पहले सुनें और फिर अपनी बात को रखें. अपनी फीलिंग या ओपिनियन सामने वाले पर थोपें नहीं. बातचीत के दौरान हंसी-मजाक करते रहें. जिससे की दोनों के बीच झिझक दूर होगी. 

जैसे हैं वैसे ही दिखें 

कई बार सामने वाले को प्रभावित करने के लिए हम अपनी पर्सनैलिटी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर देते हैं. ऐसा न करें. जैसे हैं, वैसे ही सामने वाले ​को दिखाएं. इससे सामने वाले में आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा. रिलेशन भी लंबा चलेगा. 

पसंद और नापसंद

किसी को अप्रोच करने जाने से पहले ये समझे कि उन्हें क्या बुरा लग सकता है. किन बातों से सामने वाले को गुस्सा आ सकता है. आप किसी को अप्रोच कर रहे हैं और मिलने के लिए किसी पब में बुलाया, बाद में पता लगा कि सामने वाले आपके पार्टनर को शोरगुल वाले माहौल से दिक्कत होती है. ऐसे में पसंद और नापसंद समझना जरूरी है.

पहले आप के चक्कर में ना पड़ें

पहले आप-पहले आप के चक्कर में कई बार अच्छे मौके हाथ से निकल जाते हैं. साथ ही, एरोगेंट बिहेवियर भी शो होता है. अगर आप किसी को दिल से चाहते हैं और उससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो खुद का माइंडसेट बनाना बेहद जरूरी है.

crush love romance best Relationship tips relationship tips Girlfriend-Boyfriend Strong Relationship Tips love Relationship Lifestyle News lifestyle News In Hindi लाइफस्टाइल न्यूज लाइफस्टाइल न्यूज इन हिंदी
      
Advertisment