सैलरी जब भी आती है तो कितना अच्छा लगता है, लेकिन कुछ ही दिनों में पूरी सैलरी उड़ जाती है. जिसके बाद समझ नहीं आता कि आखिर सैलरी गई तो कहां गई. वहीं पैसा कमाने के साथ उसे मैनेज करना भी काफी जरूरी है. महंगाई के दौर में कई घर खर्च का बजट होता है, तो कई EMI के बिल भरने होते हैं. लेकिन सैलरी आते ही हाथ में कुछ बचता नहीं है, अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप ये सेविंग टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
सेविंग्स अकाउंट
आप अपने सेविंग्स अकाउंट में ज्यादा पैसे ना रखें. अगर आपका मंथली बजट 50,000 रुपए है तो आप सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपए तक रख सकते हैं. बाकी बचत के पैसे को सही जगह निवेश कर सकते हैं.
बनाएं बजट
अक्सर लोग बिना बजट बनाएं ही खर्च कर देते हैं. जिसके बाद वो पछताते हैं. इसके लिए आप महीने की शुरुआत में एक लिस्ट बनाएं जिसमें आप EMI, किराया, बिल, ग्रॉसरी और फिक्स सेविंग आदि लिखें और फिर उसी के अनुसार खर्च करें.
गोल्ड में निवेश करें
आप अपने पैसे से गोल्ड में इनवेस्टमेंट कर सकते हैं. आप अपने पोर्टफोलियो का 10% हिस्सा गोल्ड का रखें यानी सोने में निवेश करें. आप गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. सोने में निवेश करना काफी फायदेमेंद होता है.
शेयर मार्केट
अपने बचत के पैसे को बढ़ाने के लिए आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. हालांकि, इसमें रिस्क भी होता है.
डिजिटल सब्सक्रिप्शन
नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी+हॉटस्टार जैसे डिजिटल सब्सक्रिप्शन कई बार हम सिर्फ शौक या ट्रेंड में ले लेते हैं, लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने का समय नहीं निकाल पाते. ऐसे में हर महीने या सालाना शुल्क भरने से अच्छा है कि उन सब्सक्रिप्शन को बंद कर दें जो जरूरी नहीं हैं.
लाइफ इंश्योरेंस
पने लाइफ इंश्योरेंस का कवर अपनी सालाना इनकम के कम से कम 7 गुना होना चाहिए. यानी जीवन बीमा और मेडिकल इंश्योरेंस में नियमित अंतराल पर तय प्रीमियम जमा करवाएं.
शॉपिंग से पहले लिस्ट
अक्सर लोग बिना ज़रूरत की चीजें भी खरीद लेते हैं. इससे न सिर्फ पैसों की बर्बादी होती है, बल्कि जरूरी चीजें भी छूट सकती हैं. हमेशा शॉपिंग से पहले लिस्ट बनाएं और उसी के अनुसार सामान खरीदें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.