लड़के इस तरह करें अपने पिता से इजहार, बाप-बेटे के रिश्ते में लगाएं प्यार का तड़का

Father's Day 2025: अक्सर आपने देखा होगा कि लड़के अपने पिता के सामने खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करना तो सोचो, उनसे ढंग से बात भी नहीं कर पाते हैं.

Father's Day 2025: अक्सर आपने देखा होगा कि लड़के अपने पिता के सामने खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार करना तो सोचो, उनसे ढंग से बात भी नहीं कर पाते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बाप-बेटा

बाप-बेटा Photograph: (Freepik(AI))

Father's Day 2025:  हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पिता के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हैं. लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि लड़के अपने पिता के सामने खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पाते है. वह अपने पिता से ढंग से बात तक नहीं कर पाते हैं. भले ही वे अपने पिता से बहुत प्यार करते हों, लेकिन झिझक के कारण 'आई लव यू पापा' कहना या गले लगाना भी मुश्किल लगता है. ऐसे में आप इस फादर्स डे अपने पिता से इस तरह प्यार का इजहार कर सकते हैं. 

Advertisment

बात करें 

अक्सर बेटों को लगता है कि पिता से क्या बात करें. बाप बेटे के रिश्ते में आई चुप्पी नामक दीवार को तोड़ने की पहल आपको ही करनी होगी, इसलिए ऐसा माहौल बनाएं जहाँ आप और आपके फादर दोनों ही अपनी भावनाएं साझा कर सकें. अपने दिनचर्या के बारे में बताएं, उनसे उनके दिन के बारे में पूछें. 

टाइम स्पेंड करें

 प्यार सिर्फ कहने से नहीं, साथ समय बिताने से बढ़ता है. कुछ ऐसी एक्टिविटीज़ चुनें जो आप दोनों को पसंद हों. कोई खेल खेलें, जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन या शतरंज. यदि आपके पिता को बागवानी, रीडिंग, या कोई अन्य शौक है, तो उसमें उनकी मदद करें या उनके साथ शामिल हों. किचन में उनके साथ मिलकर कोई डिश बनाएं या उनके लिए कुछ स्पेशल तैयार करें.

ऑनलाइन चीजें सिखाएं 

अगर आपके पिता को सोशल मेडियर की जानकारी नहीं है. ऑन लाइन चीज़ों के बारे में बहुत कुछ नहीं पता है तो आप उन्हें इन तकनीक से अवगत कराएं. आप अपने पिता को सोशल मीडिया, से लेकर ऑन लाइन शॉपिंग और ऑन लाइन पेमेंट करना करना भी सिखाएं. इन वजहों से भी आपके फादर आपके और करीब आएंगे

सम्मान और सराहना करें

कई बार लड़के पिता का सम्मान तो करते हैं लेकिन शब्दों में उसे अभिव्यक्ति नहीं करते हैं. अपनी इस आदत को बदलें और उनकी दिल से और लोगों के सामने भी खूब सराहना करें. उनके द्वारा किए गए त्याग, मेहनत, या सलाह के लिए हमेशा आभार व्यक्त करें. 

सलाह मांगें

आप उनसे सलाह मांगे. उनसे सलाह मशविरा मांगना यह दिखाता है कि आप उनकी बुद्धिमत्ता और अनुभव को महत्व देते हैं. सुबह उठकर उन्हें गुड मॉर्निंग कहें. उनके किसी काम में मदद कर दें, भले ही उन्होंने न कहा हो.

 

lifestyle News In Hindi Father Fathers Day happy father's day father's day speech father's day wishes Son Father's Day 2025
      
Advertisment