Winter Makeup Tips : सर्दियों में इन टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से करें मेकअप

Winter Makeup Tips : यदि आप चाहती हैं कि आप सर्दियों में और भी ग्लोइंग स्किन दिखाने वाला शानदार मेकअप करें तो आपको इन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करना चाहिए. 

Winter Makeup Tips : यदि आप चाहती हैं कि आप सर्दियों में और भी ग्लोइंग स्किन दिखाने वाला शानदार मेकअप करें तो आपको इन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करना चाहिए. 

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Winter Makeup Tips

Winter Makeup Tips( Photo Credit : Social Media)

Winter Makeup Tips : मौसम में बदलाव के साथ त्वचा पर भी बदलाव आने लगता है. जिस मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप गर्मियों में आसानी से कर लेती थी उनका इस्तेमाल अब आप सर्दियों में शायद ना कर पाएं. सर्दियां शुरु होते ही त्वचा में बदलाव दिखने लगते हैं. कुछ महिलाओं की स्किन पर ड्रायनेस आ जाती है तो कुछ की त्वचा फटने लगती है या लाल हो जाती है. ऐसे में अगर आप मेकअप करती हैं तो वो आपकी स्किन को और भी खराब कर सकता है. सर्दियों के मौसम में मेकअप करने का तरीका अलग होता है. अगर आप चाहती हैं कि आप सर्दियों में और भी ग्लोइंग स्किन दिखाने वाला शानदार मेकअप करें तो आपको इन ब्यूटी टिप्स को फॉलो करना चाहिए. 

Advertisment

मॉइस्चराइजर करें इस्तेमाल : सर्दी में त्वचा अक्सर ज्यादा ड्राई हो जाती है, इसलिए मॉइस्चराइजर उपयोग करें ताकि आपकी त्वचा में नमी बनी रहे और मेकअप सूखने में मदद करे.

सही फाउंडेशन सिलेक्ट करें : ठंड में, आपकी त्वचा कम तेज़ होती है, इसलिए फाउंडेशन का चयन सही रंग का करें ताकि वह आपकी त्वचा से मेल खाए.

लाइट वेट मेकअप : सर्दियों में हल्के और लाइट वेट मेकअप करना बेहतर होता है. गहरा और भारी मेकअप आपको ठंडक का अहसास करा सकता है, इसलिए आप लाइट कलर्स का चयन करें।

लिप बाम का इस्तेमाल करें : हवा में ठंडक के कारण होंठ सूखने लगते हैं, इसलिए लिप बाम का इस्तेमाल करें ताकि वे हमेशा मुलायम और हेल्दी दिखें.

आंखों को हाइलाइट करें : ठंडी हवा के कारण कई बार आंखें सूजने लगती हैं, इसलिए आंखों को हाइलाइट करने के लिए ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें.

ब्लश और ब्रोंजर का सही इस्तेमाल : सर्दियों में ब्लश और ब्रोंजर का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर गर्मी और चमक ला सकती हैं.

आंखों के नीचे कंसीलर का उपयोग करें : अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं, तो आंखों के नीचे कंसीलर का इस्तेमाल करें ताकि वे छिप जाएं.

सर्दियों में मेकअप करने का यह तरीका आपकी स्किन को और फ्रेश दिखाता है. इन टिप्स को फॉलो करके आप खुद को और भी खूबसूरत महसूस कर सकती है. नया साल शुरु होने में कुछ ही देर है. ऐसे में आप आपनी न्यू ईयर विंटर पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखें, इसके लिए इन बातों का ख्याल मेकअप करते समय जरूर रखें.

Source : News Nation Bureau

Winter Makeup Tips How do you do winter makeup winter makeup for indian skin winter makeup in hindi What is the best makeup for winter Should you apply primer winter How do I keep my makeup dry in winter How can I do my makeup in winter ठंड में मेकअप Fash
      
Advertisment