/newsnation/media/media_files/2025/01/10/uialCwL86OJOgsQYA36l.jpg)
Winter Dress For Women
Winter Dress For Women: सर्दियों का मौसम आते ही हमारे वॉर्डरोब में हलचल मच जाती है. गर्मियों के हल्के कपड़े हटाकर सर्दियों के आरामदायक और स्टाइलिश कपड़े निकालने का वक्त आ जाता है. लेकिन इस कंपकंपाती ठंड में हम स्टाइलिश कपड़े कैरी नहीं कर पाते हैं. हालांकि अब ऐसा नहीं है. अब विंटर Fashion में वूलेन, पॉलिएस्टर और फ्लीस मटेरियल में बॉडीकॉन ड्रेसेज और मिडीज़ आने लगे हैं. इन ड्रेसेज को आप लॉन्ग बूट और स्टॉल के साथ पेयर करfashion news in hindi सकती हैं. इन स्टाइलिश ड्रेसेज के होते हुए सर्दियों में भी स्टाइल से कोई समझौता क्यों करें?
ये Best Sweatpants For Men हैं आराम का मामला
Winter Dress For Women: ग्लैम लुक के लिए ये आउटफिट हैं बेस्ट ऑप्शन
चलिए, आज बात करते हैं सर्दियों में महिलाओं के लिए फैशनेबल और गर्म कपड़ों की, जो आपको स्टाइलिश भी बनाएंगे और ठंड से बचाएंगे भी. सर्दियों में अगर एक चीज़ सबसे ज्यादा काम आती है, तो वो है लेयरिंग. लेयरिंग का मतलब है एक के ऊपर एक कपड़े पहनना, ताकि ठंड से बचा जा सके और स्टाइलिश भी लगा जाए. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही Ladies Winter Dresses के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बॉडी वॉर्मर, स्टॉकिन्ग्स और हाई बूट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. विंटर पार्टी के लिए ये आउटफिट बेहद शानदार ऑप्शन हैं. ऑनलाइन बजट फ्रेंडली कीमत में इन्हें आप ऑर्डर कर सकती हैं.
1. SIRIL Western Dress with Blazer
ब्राउन कलर का यह बॉडीकॉन सभी लड़कियों पर बहुत अच्छा दिखेगा. अट्रैक्टिव लुक के लिए आप इसे गोल्डेन फैशन एक्सेसरीज के साथ पेयर कर सकती हैं. नी लेंथ की इस ड्रेस को ब्लैक या ब्राउन बूट के साथ पेयर करने पर अच्छा लुक मिलेगा. यह लायक्रा का Winter Dresses For Ladies है. इसका मटेरियल सॉफ्ट है.
ऑफिस या फिर बिजनेस मीटिंग में भी आप इसे कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ब्राउन ब्लैजर अटैच्ड है. टू पीस डिजाइन के इस ड्रेस में आपको एक्स्ट्रा कंफर्ट मिलेगा. इसमें मॉव और ब्लैक कलर ऑप्शन है. SIRIL Western Dress with Blazer Price: Rs 769
2. KOTTY Women's Bodycon Solid Midi Dress
डेट नाइट या फिर दोस्तों के साथ पार्टी में जाने के लिए आप कोल ब्लैक कलर का यह बॉडीकॉन मिडी ड्रेस ले सकती हैं. इसमें हाफ जिपर है. मिडी लेंथ की यह ड्रेस स्लीवलेस डिजाइन की है. इसका फैब्रिक मटेरियल पॉलिएस्टर है. कैजुअल ऑकेजन पर भी इसे पहना जा सकता है. सॉलिड पैटर्न के इस Ladies Winter Dresses में आपको स्लिम फिट लुक मिलेगा.
इसमें स्मॉल से XL तक का साइज ऑप्शन है. वॉशिंग मशीन में इस ड्रेस को आप धुल सकती हैं. इसे ईजी केयर की जरूरत होती है. अपनी दोस्त या बहन को गिफ्टन करने के लिए भी आप यह ड्रेस ले सकती हैं. KOTTY Women's Bodycon Solid Midi Dress Price: Rs 399
3. Winter WEAR Dress
आजकल हाई नेक डिजाइन वाली ड्रेसेज़ काफी चल रही हैं. भारी सर्दी में स्टाइलिश आउटफिट पहनने के लिए आप यह ड्रेस ले सकती हैं. इसका फैब्रिक मटेरियल कॉटन ब्लेंड है. इस ड्रेस में आपको अच्छी गर्माहट मिलेगी. मिडी लेंथ की यह Winter Dresses For Ladies पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए सूटेबल है. कैजुअल फंक्शन पर इसे पहना जा सकता है.
हैवी विंटर में पहनने के लिए लॉन्ग स्लीव्स वाली यह ड्रेस सूटेबल है. इसका पैटर्न सॉलिड डिजाइन का है. इस बॉडीकॉन ड्रेस में आप स्लिम नजर आएंगी. इसमें ब्राउन और ब्लैक कलर ऑप्शन है. Winter WEAR Dress Price: Rs 499
यह भी पढ़ें: स्टाइलिश डिजाइन के इन Jumpsuit For Party Wear में लगाएं ग्लैमर का तड़का
4. GLARE & BLAIR Dress for Women
स्मार्ट एलिगेंट लुक चाहिए, तो स्काई ब्लू कलर का यह ड्रेस कैरी करें. टर्टल नेक डिजाइन में आ रही इस ड्रेस में आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. सिल्वर या गोल्डन कलर के फैशन एक्सेसरीज इसके साथ आप पेयर कर सकती हैं. सॉलिड कलर के इस Winter Dress For Women में रेगुलर फिटिंग है. रिब्ड डिजाइन की वजह से इसे एक आकर्षक लुक मिलता है.
लॉन्ग स्लीव्स वाले इस ड्रेस को आप स्पोर्ट्स शूज या व्हाइट स्नीकर्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं. इसमें बेबी पिंक, ब्राउन, ब्लैक, मरून और लैवेंडर कलर ऑप्शन है. मिनी लेंथ साइज की इस ड्रेस में साइड स्लिट है. GLARE & BLAIR Dress for Women Price: Rs 599
5. Cottinfab Women Black and White Blazer Dress
हॉलीवुड स्टाइल फैशन के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर का यह ब्लेजर ड्रेस लिया जा सकता है. चेक पैटर्न के इस ड्रेस में आपको फैशनेबल और बोल्ड लुक मिलेगा. ब्लैक गॉगल्स, ब्लैक बूट और सिल्वर एक्सेसरीज के साथ इस ड्रेस में आप बिल्कुल शकीरा की तरह ग्लैमरस दिखेंगी. इस Ladies Winter Dresses में लैपल कॉलर है.
कॉटन फैब्रिक की यह ड्रेस फैब डिजाइन की है. इसका मटेरियल स्किन फ्रेंडली और सॉफ्ट है. ऑफिस या फिर बिजनेस मीटिंग में आप इसे कैरी कर सकती हैं. मिडी लेंथ साइज के इस ड्रेस में आप कंफर्टेबल फील करेंगी. इसकी स्लीव्स लॉन्ग लेंथ की है. Cottinfab Women Black and White Blazer Dress Price: Rs 1,079
Winter Dress For Women में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।