/newsnation/media/media_files/2026/01/05/tinted-sunscreen-2026-01-05-16-54-33.jpg)
Tinted Sunscreen Photograph: (pinterest)
आजकल स्किनकेयर और मेकअप में बहुत बदलाव आए हैं. अब आपको फ्लॉलेस लुक पाने के लिए बहुत सारे अलग-अलग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. आप कुछ ही प्रोडक्ट्स से खूबसूरत ग्लो और नेचुरल फिनिश पा सकती हैं. अगर आप भी हैवी बेस वाला फाउंडेशन लगाएं बिना मेकअप जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो आप टिंटेड सनस्क्रीन ट्राई कर सकती हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में है. बहुत से लोग सोचते हैं कि लड़कियां फाउंडेशन की जगह टिंटेड सनस्क्रीन क्यों इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसका मुख्य कारण यह है कि यह फाउंडेशन की तरह स्किन पर भारी महसूस नहीं होता. ऐसे में अगर आप भी नेचुरल और हल्के प्रोडक्ट्स पसंद करती हैं, तो आप Tinted Sunscreen ट्राई कर सकती हैं. यह आपको इवन स्किन टोन देने और आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचा सकता है.
क्या होता है टिंटेड सनस्क्रीन?
टिंटेड सनस्क्रीन स्किन केयर का ऐसा प्रोडेक्ट हैं, जिसमें सन्सक्रीन + टिंट कलर मिला होता है. यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचाता है, साथ ही हल्का कवरेज देता है और आपकी स्किन टोन को एक जैसा बनाता है. ये फाउंडेशन की तरह भारी नहीं होता बल्कि स्किन पर नेचुरल फिनिश देने का काम कर सकता है. इसे लगाना आसान है, जिसकी वजह से आप इसको डेली भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके साथ ही फाउंडेशन कभी-कभी पोर्स को ब्लॉक कर देता है, जिसकी वजह से स्किन पर पिंपल्स, दाने जैसे दिक्क्त होने लगती है.
1. Strawberry Dew Tinted Sunscreen SPF 50+ Pa++++ 50 ml
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/tinted-sunscreen-1-2026-01-05-17-23-24.jpg)
डॉट एंड की का सनस्क्रीन में भी टिंटेड का विकल्प मिलता है, जो SPF 50+ Pa++++ के साथ आता है. ये आपकी त्वचक को धूप से सुरक्षा के साथ-साथ पिगमेंटेशन देने और काले धब्बे भी छुपाने में मदद कर सकता है. अगर आप फाउंडेशन नहीं लगाना चाहती तो आप इसको रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं. यह SPF Tint लाइट वेट में आता है, जो स्किन पर भारीपन नहीं देता है.
2. Hyaluronic Tinted Gel for Broad Spectrum Protection
Sunscreen
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/tinted-sunscreen-5-2026-01-05-17-24-10.jpg)
रोजाना फाउंडेशन लगाने से स्किन प्रॉब्लम होने लगी है? अगर हां, तो आप टिंटेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसे में द डर्मा को में भी इसका विकल्प मिलता है, जो आपकी त्वचा को धूप से स्किन को टैनिंग, पिग्मेंटेशन और एजिंग जैसी दिक्क्त से बचाने का काम कर सकती हैं. यह आपको नो-मेकअप मेकअप लुक देने का काम कर सकता है.
3. Tinted SPF 50 PA ++++ - 50 g
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/tinted-sunscreen-2-2026-01-05-17-24-22.jpg)
कई तरह के ब्रांड्स टिन्टेड सनस्क्रीन बनाते हैं, जिसमें प्लम भी शामिल होता है. इस ब्रांड के कुछ टिंटेड सनस्क्रीन नॉर्मल से लेकर कॉम्बिनेशन, ऑयली और ड्राई स्किन पर लगाएं जा सकते हैं. टिंटेड सनस्क्रीन में SPF 50 PA ++++ के साथ राइस वॉटर और 3% नियासिनमाइड जैसी खूबी भी देखने को मिल जाती है. इस तरह का Tinted Sunblock चेहरे को साफ, फ्रेश और ग्लोइंग दिखा सकता है.
4. Korean White Lotus Tinted Sunscreen SPF 50+ PA++++
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/tinted-sunscreen-3-2026-01-05-17-24-33.jpg)
इस तरह के कोरियन व्हाइट लोटस टिंटेड सनस्क्रीन से से धुप से बचाव होता है और स्किन को नमी और पोषण मिल सकता है. टिंटेड सनस्क्रीन से स्किन प्रोटेक्शन के साथ मेकअप जैसा लुक मिल सकता है. इस सनस्क्रीन की मदद से आप कम समय में तैयार हो सकती है. टिंटेड सनस्क्रीन स्किन पर लाइट वेट लगता है. हालांकि कोई भी स्किन केयर प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने से पहल पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए.
5. Niacinamide Daily Defense Tinted SPF 50 PA+++
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/05/tinted-sunscreen-4-2026-01-05-17-24-45.jpg)
नियासिनमाइड, चावल का पानी, अनार, एवोकाडो जैसी सामग्री के साथ आने वाली टिंटेड सनस्क्रीन सन प्रोटेक्शन, असमान टेक्सचर, असमान स्किन टोन को सही करने में मदद कर सकता है. इस तरह की सनस्क्रीन नॉर्मल, कॉम्बिनेशन, ऑयली और ड्राई स्किन पर लगाया जा सकता है. अगर आप ऑफिस कॉलेज या घूमने जाने के समय स्किन प्रोटेक्शन और लाइट कवरेज चाहिए तब भी इस Sunscreen SPF 50 का इस्तेमाल कर सकती हैं.
FAQs: Tinted Sunscreen से जुड़े सवाल और जवाब
Q. ऑयली स्किन पर किस तरह का टिंटेड सनस्क्रीन लगाना चाहिए?
A. मैट या ऑयल-फ्री टिंटेड सनस्क्रीन ऑयली स्किन पर बढ़िया मानी जाती है.
Q. ड्राई स्किन पर किस तरह का टिंटेड सनस्क्रीन लगाना चाहिए?
A. मॉइस्चराइजिंग टिंटेड सनस्क्रीन ऑयली स्किन पर बढ़िया मानी जाती है.
Q. सेंसिटिव स्किन पर किस तरह का टिंटेड सनस्क्रीन लगाना चाहिए?
मिनरल बेस्ड टिंटेड सनस्क्रीन ऑयली स्किन पर बढ़िया मानी जाती है.
Q. क्या टिंटेड सनस्क्रीन आपको ग्लोइंग स्किन दे सकता है?
A. हां, अगर उसमें आपके स्किन टोन का टिंट मिला हो तो, ये आपकी स्किन को सूरज से बचाने के साथ-साथ मेकअप लुक भी देने में मदद कर सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us