शादी के फंक्शन में क्या है पहनना? ये रहे कुछ Amazing Options

शादियों में जाना है? क्या पहनें जो दिखें सबसे अलग, सबसे खूबसूरत?

शादियों में जाना है? क्या पहनें जो दिखें सबसे अलग, सबसे खूबसूरत?

author-image
Anjali Sharma
एडिट
New Update
Wedding Look

Wedding Look( Photo Credit : Google/ Instagram)

कोरोना काल में फैशन से समझौता बिल्कुल नहीं किया जा सकता. शादियों में कुछ चुनिंदा लोगों को ही कोरोना को इन्विटेशन दिए बिना बुलाया जा रहा है. तो अगर उन खास लोगों में आप भी शामिल हैं तो उस बात की टेंशन बिल्कुल मत लीजिए की आप पहनेंगे क्या. क्योंकि आपकी इस समस्या का हल हमारे पास है. 
तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं जाह्नवी कपूर के पार्टी लुक की. प्लेन ब्राइट कलर साड़ी के साथ हेवी डिजाइन ब्लाउज़ और उसके साथ मांग टीका आपको देगा बेहतरीन लुक.

Advertisment

करिश्मा कपूर का ये लुक आपको खूबसूरत लुक देगा. स्कर्ट के साथ बैकलेस कुर्ती और बड़े झुमके पहन कर आप भी इतरा जाएंगी. 

सिर्फ महिलाओं नहीं बल्कि पुरुषों के पास भी हैं कई ऑप्शन. आप अपने पार्टर के साथ कर सकते हैं ट्यूनिंग.

इंस्टाग्राम पर लोगों को अपनी कॉमेडी से दीवाना बनाने वाली कुशा कपिला का मोनोक्रोमिक लुक आपको ग्लैमरस लुक लेगा. तो कुशा का स्टाइल पिक करने के साथ-साथ उनके मजेदार वीडियो भी देखिए

पहले 'नायरा' फिर बिग बॉस और फिर 'कमोलिका' का किरदार निभाकर लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली हिना खान का इंस्टाग्राम तो बढ़िया फैशन लुक्स से भरा पड़ा है. 

View this post on Instagram

A post shared by HK (@realhinakhan)

आप क्यूट आलिया भट्ट से भी टिप्स ले सकते हैं.

पीच कलर के साथ हेवी एक्सेसरी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी.

दिसंबर में शादियां हो तो अमूमन ठंड और फैशन के बीच तकरार रहती है. ऐसे में आप अपनी साड़ी, सूट, लहंगे, गाउन या किसी भी ड्रेस को सुंदर सी जैकेट, बेल्ट, कमरबंध या हेवी ज्वैलरी के साथ पहन सकती हैं.

ड्रेस कोई भी हो लेकिन कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर पहनें. मार्केट से अपनी ड्रेस से मिलता जुलता मास्क आपको आसानी से मिल जाएगा. 

Source : Anjali Sharma

Lifestyle News lifestyle Fashion Fashion tips Wedding Ceremony
Advertisment