बदलता मौसम हमारे ड्रेसिंग सेंस में भी बदलाव कर देता है. लेकिन इस बीच सबसे जरूरी बात यह है कि हम मौसम के हिसाब से अपने लिए कपड़ों का चुनाव करने में जरा भी लापरवाही बरतते हैं तो हमारी बॉडी के साथ-साथ हमारी त्वचा को नुकसान होता है. हम हमेशा चाहते हैं कि हम हर मौसम में ट्रेंडी दिखें, तो और हम आपको बताते हैं कि कुछ आसान टिप्स, जिन्हें आजमा कर आप ट्रेंडी दिख सकती हैं.
यह भी पढ़ें- सावधान : न करें रात में इस तरह का भोजन, नहीं तो हो जाएगी सेहत खराब
गर्मी से लोग बेहाल हैं, ऐसे में हमें गर्मी से राहत देने वाले कपड़ों का ही चुनाव करना चाहिए. लेकिन इस बीच हम यह ना भूलें कि हम और ज्यादा आकर्षक कैसे दिख सकते हैं. हमें गर्मी में हल्के रंगों के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए. कॉटन मिक्स सिल्क, शिफान, लिनन, जॉरजट, हैंडलूम और खादी से बने कपड़े का चुनाव कर हम अपनी बॉडी को नुकसान से तो बचा सकते हैं, साथ ही हम ट्रेंडी भी दिख सकते हैं.
फैशन के लिहाज से देखा जाए तो एक दुबली लड़की पर ढीली शॉर्ट कुर्ती और वहीं अगर आपकी हाइट कम है तो आपको लूज और जेब वाली कुर्तियां ट्राई करनी चाहिए. ज्यादातर लड़कियां गर्मी से राहत के लिए स्लीवलेस ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इससे धूप में हमारे हाथों की त्वचा जल सकती है. ऐसे में पूरी बाजू के कपड़े ही पहनें.
यह भी पढ़ें- ब्रॉ...यह आराम का मामला है, यहां छिड़ी है कानूनी बहस
कॉटन, शिफॉन के ड्रेसेस फॉर्मल लुक के लिए पहने जाते है, जो आजकल ट्रेंड की हिस्सा बने हुए हैं. इस जलते-चुभते मौसम में आप लिलन और जॉरजट की स्कर्ट पहन सकती हैं. इससे आपका लुक तो एन्हांस होगा ही, साथ में आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी. बता दें सिल्क, साटन , सिन्थेटिक, कोलेस्टर मिक्स, नायलॉन, वेलवेट के कपड़े गर्मी में आपको इन्फेशन कर सकते हैं. हेवी फेब्रिक के कपड़े पहनने से बचें.
यह भी पढ़ें- 1 सिगरेट घटा देती है आपकी जिंदगी के 15 साल, इन तरीकों से दूर होगी यह बुरी लत
गर्मी में कपड़ों की फिटिंग कराते समय ध्यान रखें कि टाइट फिटिंग वाले कपड़ों में भले ही आपका फिगर आकर्षक दिखेगा, लेकिन इन कपड़ों में आपको आराम नहीं मिलेगी. गर्मी के मौसम में फिटिंग के कपड़े पसीने आने पर आपकी बॉडी से चिपक जाते हैं. जिससे इन्फेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं.
Source : शाइस्ता सैफी