मां बनने के बाद देखकर Aishwarya का फिगर, लोगों की हट नहीं रही थी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी एक्टिंग और फैशन स्टाइल दोनों के लिए ही हमेशा चर्चाओं में बनी रही है लेकिन, एक वक्त था जब एक्ट्रेस को ट्रॉलिंग का शिकार होना पड़ा था. ये बात साल 2012 की है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan ( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. बात उनकी एक्टिंग की कि जाए या फेशन स्टाइल की दोनों में ही एक्ट्रेस कहर बरपाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. लेकिन, एक्ट्रेस की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें उनके बढ़े हुए वजन को लेकर जमकर ट्रोल किया गया था. ये ट्रोलिंग की बात तब की है जब ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रेगनेंसी के बाद स्पॉट किया गया था. इसी वजह से वो उस दौरान काफी चर्चाओं का हिस्सा बनी रही थी. 

Advertisment

                                          publive-image

वैसे तो प्रेगनेंसी के बाद वेट बढ़ना बहुत ही कॉमन बात है. जिससे ज्यादातर मदर्स गुजरती हैं. यही एक वजह होती है जिसकी वजह से एक्ट्रेसेज को बॉडी शेमिंग जैसी बातों का शिकार होना पड़ता है. लेकिन, बात अगर ऐश्वर्या राय की कि जाए तो बता दें ऐश्वर्या उस दौरान भी इन बातों को एक तरफ रखकर बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ खुद को फ्लॉन्ट करती नजर आई थी. ऐसा हम बिना किसी वजह से नहीं कह रहे है. ये तब की बात है जब ऐश्वर्या को बी-टाउन के फेमस कपल जेनिलिया और रितेश के शादी के फंक्शन में देखा गया था. जहां हर कोई ऐश्वर्या को देखकर हैरान रह गया था. 

                                         publive-image

आप भी इन टिप्स को फॉलो करके ऐश्वर्या की तरह ही उस फेज को एन्जॉय करते हुए अपने लाइफस्टाइल का बखूबी तरीके से ध्यान रख सकते है. 

ऐश्वर्या ने मां बनने के एक्सपीरिएंस को एन्जॉय करते हुए फ्लोरलेंग्थ वाला कुर्ता पहना था. जिसके साथ उन्होंने मैचिंग की चूड़ीदार मैच की थी. ये एक तरह का थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स था. जिसमें टीमअप किया गया हेवी कढ़ाई वाला दुपट्टा एक्ट्रेस ने साइड लुक के साथ हाइलाइट किया था. 

                                        publive-image

प्रेगनेंसी के फेज के दौरान लेडीज को सबसे ज्यादा चिंता अपनी स्किन की होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौरान वो स्ट्रेच मार्क्स शो नहीं करना चाहती. ऐश्वर्या राय भी उन्हीं में से एक थी. जिन्होंने एक इवेंट के दौरान क्लीवेज पोर्शन से लेकर एंकल लेंथ को फुल कवर करने वाला ऑउटफिट अपने लिए सिलेक्ट किया था. इस ड्रेस में गोल्डन थ्रेडवर्क से हेवी नेकलाइन बनी हुई थी. जिसके साथ फुल स्लीव्स थीं. ऑउटफिट में 3D इफेक्ट ऐडऑन करने के लिए फ्लोरल मोटिफ्स को बनाया गया था. जिसके साथ हेमलाइन में रानी कलर की पतली पट्टी ऐड की गई थी. जो इस सेट को ओवरपावर होने से बचा रही थी.

दरअसल, ये साल 2012 की बात है जब बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) की शादी हुई थी. जहां ऐश्वर्या फैमिली के साथ पहुंची थीं. मां बनने के कुछ महीने बाद ये पहला मौका था जब एक्ट्रेस किसी पब्लिक इवेंट में दिखी थीं. 

aishwarya rai bachchan in ritesh deshmukh marriage Aishwarya Rai bachchan Aishwarya Rai aishwarya rai bachchan pregnancy period aishwarya rai viral photos bollywood actress aishwarya rai aishwarya rai in genelia marriage
      
Advertisment