Bihar Assembly Election 2025: बिहार में सबसे पहले प्रशांत किशोर जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए

Video: पाकिस्‍तान के कराची में रईसी की निशानी है शेर पालना, घर में बेरोक-टोक घूमते हैं जंगल के राजा

दो करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान (Pakistan) के शहर कराची में लगभग 300 शेर मौजूद हैं. ये शेर न तो किसी जंगल में हैं और न ही किसी चिड़िया घर में.

दो करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान (Pakistan) के शहर कराची में लगभग 300 शेर मौजूद हैं. ये शेर न तो किसी जंगल में हैं और न ही किसी चिड़िया घर में.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Video: पाकिस्‍तान के कराची में रईसी की निशानी है शेर पालना, घर में बेरोक-टोक घूमते हैं जंगल के राजा

प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

दो करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान (Pakistan) के शहर कराची में लगभग 300 शेर मौजूद हैं. ये शेर न तो किसी जंगल में हैं और न ही किसी चिड़िया घर में. भारी ट्रैफिक , घिच-पिच बुनियादी ढांचे और हरियाली की कमी के लिए बदनाम कराची के रईस इन्‍हें बेहद बगीचों, छतों पर बने पिंजरों या फार्महाउसों पर रखते हैं. दरअसल रईसों के निजी चिड़ियाघर बनाने या विदेशों से आए जानवरों को पालने के इस शौक की वजह से वन्यजीवों का कारोबार पाकिस्तान (Pakistan)की इस नगरी में बेहद फल-फूल रहा है.

Advertisment

भारत में भले ही वन्‍य जीवों को घर में रखना जुर्म है लेकिन पाकिस्तान (Pakistan)के इस बदनाम शहर में आपको 48 घंटे के अंदर 14 लाख पाकिस्तानी रुपये ( 9000 डॉलर) में सफेद बाघ मिल सकता है. यहां यह पूरी तरह से क़ानूनी कारोबार है. पाकिस्तान (Pakistan)में ही ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है जो इस तरह के जानवर की क्रॉस ब्रीडिंग करते हैं और देश में जानवर बेचते हैं.

एक पाकिस्‍तानी शख्स जिनका नाम है जुल्कैफ चौधरी ( 33). ये मुल्तान में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. जुल्कैफ के परिवार वालों को शेर से बहुत लगाव है. उनका दो साल का बेटा भी उस शेर के साथ बिना किसी डर के आराम से खेलता है. जुल्कैफ के घर में एक शेर है जिसका नाम ' बब्बर ' है. घर में वह ऐसे रहता है जैसे हमारे घरों में बिल्‍लियां. जब कभी शेर को बाहर ले जाना होता है , तभी वो उसके गले में जंजीर बांधते हैं.

यह भी पढ़ेंः गुजरात के जंगल में शेर खा रहा घास, जानिए इस Viral Video की हकीकत

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक , जुल्कैफ बताते हैं कि इस शेर को उन्होंने करीब तीन लाख रुपये में खरीदा था , जिसे अब पालने में उन्हें हर महीने 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने शेर को घर में रखने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति ले रखी है.

यह भी पढ़ेंःइस एक मिसाइल से ही मिट जाएगा पाकिस्‍तान का नामोनिशान

पाकिस्तान (Pakistan)के कराची में रहने वाले दो भाइयों ने जंगल का राजा कहे जाना वाले शेर को एक भाई की तरह पाला है. हमजा और हसन हुसैन इस शेर को तब घर लेकर आए थे , जब वो दो महीने का था. दोनों भाइयों ने शेर का नाम एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग में किरदार के आधार पर सिम्बा रखा है. यह शेर रोजाना 5 किलो मीट खाता है. हालांकि , वह चिकन को नापसंद करते हैं और इसे कभी नहीं खाते हैं. ' हसन अब अपने शेर के लिए एक महिला साथी की तलाश कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः अगर बाज नहीं आया पाकिस्‍तान और गिरा दे परमाणु बम तो ऐसे बच सकते हैं आप

सोशल मीडिया पर ऐसे फोटोग्राफ भरे पड़े हैं जिनमें कराची के धनाढ्य कारोबारी अपनी लग्जरी SUV की अगली सीट पर इस तरह के जानवरों के साथ शहर में घुमते नजर आते हैं. वहीं बिलाल मंसूर ख्वाजा कराची स्थित अपने निजी चिड़ियाघर में रखे गए हज़ारों बेशकीमती जानवरों में से एक सफेद शेर की नर्म खाल पर हथेली फिराते हैं. उन्होंने अपना पर्सनल ज़ू खोल रखा है जहां पर आपको तरह तरह के जानवर देखने को मिलेंगे.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

pakistan Karachi Lion
      
Advertisment