Holi Fashion Trends 2025 में ट्राय करें अट्रैक्टिव प्रिंट डिजाइन वाले बैगी शर्ट, मिलेगा सबसे हटके मॉडर्न लुक

Holi Fashion Trends 2025: एथनिक ड्रेसेस कैरी करने में आपको परेशानी होती है और आप कैजुअल आउटफिट में ही कुछ अच्छा पहनने का सोच रही हैं, तो बैगी स्टाइल शर्ट ट्राय कर सकती हैं. ये आपको सुपर स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्ट भी देंगे.

author-image
Priya Singh
New Update
Holi Fashion Trends 2025

Holi Fashion Trends 2025

Holi Fashion Trends 2025: होली फैशन ट्रेंड में इसबार हम एथनिक ड्रेसेस से हटकर कैजुअल लुक के स्टाइलिश ऑप्शन लेकर आए हैं, जो इस साल ट्रेंड कर रहे हैं. मॉडर्न लुक लवर्स के लिए यह आउटफिट सबसे बढ़िया ऑप्शन है. इसमें आपको कंफर्ट से साथ लग्जरीयस क्लासी लुक भी मिलेगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं बैगी शर्ट्स की, जो इस वक्त खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसमें स्ट्रिप्ड डिजाइन, यूनिक एंड अट्रैक्टिव प्रिंट और टाइपोग्राफी देखने को मिलते हैं, जो इसके Fashion गेम को एन्हेंस करते हैं. इस होली अगर आपने अब तक कोई ड्रेस नहीं लिया है, तो कूल डिजाइन के बैगी शर्ट्स ट्राय कर सकती हैं. ये आपको सेमी फॉर्मल और पार्टी लुक भी देंगी, वो भी बजट ऑप्शन के साथ.

Advertisment

डस्की स्किन टोन वालों के लिए ये पांच Makeup Foundation Cream हैं बेस्ट ऑप्शन, मिलेगा फ्लॉलेस ग्लोइंग स्किन

Holi Fashion Trends 2025: बैगी शर्ट्स क्यों हो रही हैं इतनी पॉपुलर?

आप ऐसे कपड़े पसंद करती हैं जो स्टाइलिश भी हों और कम्फर्टेबल भी, तो बैगी शर्ट इस सीजन की सबसे हॉट ट्रेंड में से एक है. ओवरसाइज्ड, लूज और रिलैक्स्ड फिट वाली ये शर्ट्स आपको होली में कैजुअल लुक देती हैं. स्ट्रीटवियर और एथलीजर स्टाइलिंग के लिए इसे कैरी किया जा सकता है. फैशन एक्सेसरीज और बॉटमवियर के साथ कैरी करने पर इन्हें एक परफेक्ट फ्यूजन लुक मिलता है. Baggy Shirt For Women को चाहे आप जींस, शॉर्ट्स, स्कर्ट या ब्रालेट के पेयर करें. इसमें आपको हर तरीके से एक स्टाइल स्टेटमेंट गेटअप मिलेगा. 

1. सुपर रिलैक्स्ड और स्टाइलिश

Pure Cotton Casual Shirt

डुअल टोन शर्ट का ट्रेंड इनदिनों खूब चल रहा है. लाइट कलर के डेनिम पैंट के साथ पेयर करने के लिए आप इस तरह की शर्ट ले सकती हैं. इसमें आपको ब्राइट एंड वाइब्रेट कलर शेड मिलेगा. होली में बिना ज्यादा रंग खेले कलरफुल दिखने के लिए यह बहुत अच्छा Holi Outfit Ideas है. ऑरेंज और पिंक कलर की इस शर्ट की बात करें, तो यह कॉटन फैब्रिक की है और इसमें फुल स्लीव्स है. इस बैगी शर्ट में आपको सुपर रिलैक्स्ड और एफर्टलेस स्टाइलिश लुक मिलेगा. इसे आप किसी भी ऑकेजन में कैरी कर सकती हैं. ये हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है. 

2. हर मौसम में बेस्ट चॉइस

Oversized Casual Shirt

लूज फिटिंग डिजाइन वाली बैगी शर्ट को आप किसी भी मौसम में कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको हर मौसम में कंफर्ट मिलेगा. गर्मियों में हल्की और ब्रीजी लुक के लिए इसे कैरी कर सकती हैं. और सर्दियों में लेयरिंग के लिए Baggy Shirt For Women परफेक्ट ऑप्शन होता है. आजकल गर्लिश प्रिंट डिजाइन वाले शर्ट भी खूब चल रहे हैं. अगर आपको एक्स्ट्रा कूल लुक चाहिए, तो इस तरह की शर्ट ले सकती हैं. दोस्तों के साथ कॉफी डेट पर जाने के लिए ये शर्ट बेस्ट ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: Ramadan Fashion Trends 2025 इन कुर्ती को पहनकर रमजान के महीने में दिखाएं अपना खूबसूरत अंदाज! हर जगह होगी तारीफ

3. सेलेब्स और इंफ्लुएंसर्स का फेवरेट

Co Striped Cotton Shirts

आपने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, काइली जेनर, या हैली बीबर को बैगी शर्ट्स में जरूर देखा होगा. ये शर्ट इस वक्त ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है. फॉर्मल लुक चाहिए हो या फिर पार्टी और कैजुइल. बैगी शर्ट्स में हर तरह के डिजाइन मिल जाते हैं. इस बार की होली अगर आप ऑफिस में ही मना रही हैं, तो स्ट्रिप्ड डिजाइन वाली बैगी शर्ट ले सकती हैं. इस Holi Outfit Ideas में आपको क्लासी और कूल दोनों लुक मिलेगा. काम के साथ-साथ आप रंगों को भी अच्छे से एन्जॉव्य कर सकेंगी. ऐसे शर्ट को मेंटेन करना आसान रहता है. इसलिए ये लंबे समय तक यूज करने के लिए भी बढ़िया ऑप्शन हैं.

4. वर्सेटाइल और ईजी टू स्टाइल

Woven Casual Shirts

बैगी शर्ट्स को आप ड्रेस, जैकेट, लेयरिंग पीस या नॉर्मल शर्ट की तरह पहन सकती हैं. यह हर स्टाइल के साथ फिट हो जाती है. स्पोर्टी लुक के लिए इसे क्रॉप टॉप और बाइकर शॉर्ट्स के साथ पेयर किया जा सकता है. स्टाइलिश बेल्ट के साथ इसे पेयर कर आप एक ड्रेस लुक क्रिएट कर सकती हैं. वहीं, अगर आपको Holi Fashion Trends 2025 में क्लासिक कैजुअल लुक चाहिए, तो डेनिम के साथ पेयर कर सकती हैं. नाइट आउट या फिर ट्रैवलिंग के लिए भी यह शर्ट बढ़िया ऑप्शन है. इसमें आपको लंबे सफर के दौरान कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक मिलेगा. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

फैशन न्यूज Holi Outfit Ideas fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Baggy Shirt For Women Holi Fashion Trends 2025
      
Advertisment