/newsnation/media/media_files/2025/02/25/NX3yZc7ej2nLjgfBQ9b3.jpg)
Fusion Dresses
Fusion Dresses: कुछ फैशन ट्रेंड्स आते हैं और हमेशा के लिए हमारे दिलों में बस जाते हैं. वो कभी पुराने नहीं होते, बल्कि वक्त के साथ और ज्यादा खास लगने लगते हैं. ऐसा ही हाल है फ्यूजन स्टाइल्स का, जिन्हें हर किसी को जरूर ट्राय करना चाहिए. फ्यूजन स्टाइलिंग में सबसे पहले आती हैं धोती स्टाइल ड्रेसेस. धोती अब केवल ट्रेडिशनल वियर नहीं रही, बल्कि शॉर्ट कुर्तियों के साथ इसका मॉडर्न अवतार भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सिंपल स्टाइल लहंगे की जगह अब क्रॉप टॉप और लहंगे ने ले ली है. वहीं, पलाजो-कुर्ती की बात करें, तो ये क्लासिक स्टाइल कभी भी आउट ऑफ Fashion नहीं होने वाला है. अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कुछ फ्यूजन ट्विस्ट लाना चाहती हैं, तो ये बेस्ट स्टाइल्स आपके लिए हैं.
Fusion Dresses: यूनिक स्टाइलिंग के साथ पाएं अट्रैक्टिव ट्रेडिशनल लुक
क्या आप भी सिंपल स्टाइलिंग से बोर हो चुकी हैं? और अब अपने फैशन सेंस के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हमने ट्रेंडिशनल आउटफिट्स को मॉडर्न तरीके से पहनने का सुझाव दिया है. साड़ी, सूट से लेकर टॉप और टी-शर्ट तक को आप इस फैशन टिप्स की मदद से वर्सेटाइल लुक दे सकती हैं.
चेहरे से होली का रंग हटाने के लिए घर पर बनाएं उबटन, स्किन रहेगी सेफ
1. धोती डुओ-धोती का देसी- विदेशी अंदाज
फ्यूजन फैशन का कोई दूसरा नाम होता, तो वो धोती होता! धोती ने इंडियन और वेस्टर्न फैशन को इतना खूबसूरती से मिलाया है कि हर कोई इसे ट्राय करना चाहता है. इसे स्टाइल करने के भी कई ऑप्शन हैं. चिक क्रॉप टॉप, जयपुरी कुर्ती या फिर बोहो वेस्ट. इन सबके साथ आप धोती को स्टाइल कर सकती हैं.
2. साड़ी और क्रॉप टॉप- मॉडर्न और ग्रेसफुल
किसी चीज ने साड़ी को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाया है, तो वो क्रॉप टॉप है. प्लेन साड़ी अगर क्रॉप टॉप के साथ पहनी जाए, तो वो बोल्ड और फंकी लुक देती है. सबसे मजेदार बात ये है कि क्रॉप टॉप ट्रेंड आने वाले कुछ समय तक ट्रेंड में बना रहेगा, तो इसे अपनी साड़ी के साथ जरूर ट्राय करें.
3. जैकेट वाली साड़ी- स्टाइलिश और एलिगेंट
सर्दियों की शादियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जैकेट वाली साड़ी. अगर आप साड़ी को एकदम हटकर अंदाज में पहनना चाहती हैं, तो इसे जोधपुरी वेस्ट या स्टाइलिश ब्लेजर के साथ पेयर कर सकती हैं. यह न केवल आपको ठंड से बचाएगा बल्कि आपको एक रॉयल और ट्रेंडी लुक भी देगा.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को ट्यूब टॉप और बॉक्सी शर्ट जैसे Stylish Dresses कर सकते हैं गिफ्ट, देखते ही मन हो जाएगा खुश
4. लहंगा-ए-इटरनिटी- सदाबहार स्टाइल
लहंगा को हमेशा के लिए एवरग्रीन किसने बनाया? इसका जवाब है क्रॉप टॉप और स्टाइलिश ब्लाउज. आप ट्रेडिशनल और फ्यूजन का परफेक्ट मिक्स कैरी करना चाहती हैं, तो लहंगे के साथ शर्ट, क्रॉप टॉप या फिर स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं. यह लुक आपको एक रॉयल और फ्रेश अंदाज देगा.
5. पलाजो सूट- कभी न खत्म होने वाला चार्म
कोई एक चीज है जो हर किसी के वॉर्डरोब में होनी चाहिए, तो वो पलाजो है. यह एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप किसी भी चीज के साथ पहन सकती हैं. असिमेट्रिकल कुर्ती, ए-कट टॉप या फिर सिल्क शर्ट, सबकुछ पलाजो के साथ स्टाइलिश लगता है. जब कम्फर्ट और स्टाइल दोनों चाहिए, तो पलाजो ही बेस्ट ऑप्शन है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।