Latest Frock Suit Designs: दिखना चाहती हैं शादियों में दूसरों से अलग, ट्राई करें फ्रॉक सूट के ये लेटेस्ट डिजाइन

Latest Frock Suit Designs: क्या आपने फ्रॉक सूट पहना है. अगर नहीं तो इस स्टाइल से भी आज आपको परिचित करवाते हैं. ये आपको किसी भी शादी या फंक्शन में अलग लुक देगा.

Latest Frock Suit Designs: क्या आपने फ्रॉक सूट पहना है. अगर नहीं तो इस स्टाइल से भी आज आपको परिचित करवाते हैं. ये आपको किसी भी शादी या फंक्शन में अलग लुक देगा.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Latest Frock Suit Designs

Latest Frock Suit Designs( Photo Credit : Social Media)

Latest Frock Suit Designs: महिलाएं शादी के मौके पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं और इसीलिए महिलाएं इस खास मौके पर बेहतरीन आउटफिट पहनती हैं. अगर आप नया लुक चाहती हैं और आकर्षक भी दिखना चाहती हैं, तो इस लेटेस्ट डिजाइन के फ्रॉक सूट को पहन सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन के फ्रॉक सूट दिखाएंगे जिन्हें आप शादी जैसे खास मौकों पर पहन सकती हैं. इस तरह के फ्रॉक सूट में आप जहां खूबसूरत दिखेंगी वहीं भीड़ से अलग भी दिखेंगी.

Advertisment

 लेटेस्ट फ्रॉक सूट डिजाइन 

अनारकली फ्रॉक सूट

publive-image

यह सबसे लोकप्रिय फ्रॉक सूट डिजाइन में से एक है. इसमें लंबा और फ्लेयर्ड कुर्ता होता है, जिसे चूड़ीदार, प्लाज़ो या घाघरा के साथ पहना जा सकता है. अनारकली फ्रॉक सूट हर अवसर के लिए सूटेबल है, चाहे वह शादी, पार्टी या त्योहार ही क्यों न हो.

शरारा फ्रॉक सूट

publive-image

यह एक और स्टाइलिश फ्रॉक सूट डिजाइन है जो इस साल ट्रेंड में है. इसमें छोटा कुर्ता होता है, जिसे चौड़े और फ्लेयर्ड शरारा के साथ पहना जाता है. शरारा फ्रॉक सूट विशेष रूप से पार्टी और मेहंदी जैसे अवसरों के लिए बेस्ट है.

लहंगा फ्रॉक सूट

publive-image

यह एक अनोखा और स्टाइलिश फ्रॉक सूट डिजाइन है जो लहंगा और कुर्ता का मिश्रण है. इसमें कुर्ता लहंगे के ब्लाउज की तरह होता है, जिसे लहंगे की स्कर्ट के साथ पहना जाता है. लहंगा फ्रॉक सूट शादी और रिसेप्शन जैसे विशेष अवसरों के लिए एकदम सही है.

 पटियाला फ्रॉक सूट

publive-image

यह एक पारंपरिक फ्रॉक सूट डिजाइन है जो पंजाबी संस्कृति से प्रेरित है. इसमें लंबा और फ्लेयर्ड कुर्ता होता है, जिसे पटियाला सलवार के साथ पहना जाता है. पटियाला फ्रॉक सूट विशेष रूप से पंजाबी शादियों में लोकप्रिय है.

केप फ्रॉक सूट

publive-image

यह एक नया और स्टाइलिश फ्रॉक सूट डिजाइन है जो हाल ही में फैशन में आया है. इसमें कुर्ता के साथ एक केप होता है, जो आपको एक रॉयल लुक देता है. केप फ्रॉक सूट विशेष रूप से शादी और रिसेप्शन जैसे विशेष अवसरों के लिए बेस्ट है.

इन डिजाइनों के अलावा, आप अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार फ्रॉक सूट को कस्टमाइज़ भी करवा सकती हैं. आप कुर्ता में अलग-अलग तरह की कढ़ाई, प्रिंट या पैटर्न डलवा सकती हैं. आप दुपट्टा भी अपनी पसंद का चुन सकती हैं. फ्रॉक सूट के साथ आप स्टाइलिश जूते, ज्वेलरी और हेयरस्टाइल भी कैरी कर सकती हैं. तो देर किस बात की? आज ही अपने लिए एक खूबसूरत फ्रॉक सूट चुनें और शादी में अपना जलवा बिखेरें!

ये भी पढ़ें: Salwar Suit Design For 10-15 Year Girl: 10 से 15 साल की लड़कियों के लिए बेस्ट सलवार सूट डिजाइन, पहनते ही लगेंगी परी जैसी

Source : News Nation Bureau

Fashion Fashion tips Frock Suit Designs frock design best frock suit designs
      
Advertisment