Black Blouse Designs: पार्टी में दिखना है सबसे अलग तो ब्लैक ब्लाउज के ये 5 डिजाइन रहेंगे आपके लिए बेस्ट

हर महिला चाहती है कि उसकी साड़ी और लुक सबकी नजरों में खास लगे। सिल्क साड़ी के साथ सही ब्लाउज पहनकर आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं, आइए देखें टॉप 5 डिजाइन

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Black Blouse Designs

पार्टी में दिखना है सबसे अलग तो ब्लैक ब्लाउज के ये 5 डिजाइन रहेंगे आपके लिए बेस्ट

Black Blouse Designs: आजकल के दौर में हर महिला चाहती है कि वह अच्छा पहने अच्छा खाए पिएऔर समाज मे खास दिखे दुसरों से अलग दिखे और उसकी सब तारीफ करें. सिल्क साड़ी तो वैसे ही बहुत खूबसूरत होती है, लेकिन अगर इसके साथ सही ब्लाउज पहना जाए, तो इसका लुक और भी निखर के आता है. खासतौर पर ब्लैक ब्लाउज के कुछ स्टाइलिश डिजाइन आपकी साड़ी को और भी खास बना सकते हैं. आइए जानते हैं सिल्क साड़ी के साथ कुछ बेहतरीन ब्लैक ब्लाउज डिजाइन.जो आपके लुक में चार चाँद लगा दें.

Advertisment

1. ब्लैक वेलवेट ब्लाउज

ठंड के मौसम में वेलवेट ब्लाउज पहनना सबसे अच्छा रहता है. इसका मुलायम और चमकदार कपड़ा आपके लुक को रॉयल बना देता है. आप इसे फुल स्लीव्स, पफ स्लीव्स या बिना स्लीव वाले डिजाइन में बनवा सकती हैं. इसे सिंपल सिल्क साड़ी या हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ पहनें, आपका लुक एकदम खास लगेगा.

2. ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज

अगर आप पार्टी या शादी में जा रही हैं, तो सीक्वेंस ब्लाउज बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसका चमकदार डिजाइन आपके लुक को ग्लैमरस बनाता है. आप इसे बैकलेस, स्लीवलेस या वी-नेक स्टाइल में बनवा सकती हैं. इसे हल्की जॉर्जेट या सिल्क साड़ी के साथ पहनें और अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाएं.

3. ब्लैक साटन सिल्क ब्लाउज

 साटन सिल्क ब्लाउज का चिकना और हल्का कपड़ा बहुत एलीगेंट लगता है. आप इसे शिफॉन, जॉर्जेट या कॉटन साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं. इसका दिजाइन सिंपल होने के बावजूद यह आपको स्टाइलिश लुक देता है.  

4. ब्लैक ब्रोकेड ब्लाउज

ब्रोकेड ब्लाउज खास मौकों पर पहनने के लिए परफेक्ट है. इसके गोल्डन और कॉपर शेड्स वाली डिज़ाइन बहुत शाही लगती हैं. इसे सिल्क साड़ी या लहंगे के साथ पहनें. आप इसे शर्ट या क्रॉप टॉप स्टाइल में भी सिलवा सकती हैं. यह हर मौके पर आपको खास और दिखाने में मदत करेगी.

5. ब्लैक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी प्लेन है, तो इसे एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ पहनें. हैवी वर्क वाले ब्लाउज आपकी साड़ी को ग्लैमरस बना देंगे. इसे आप अपने हिसाब से क्रॉप टॉप या डीप नेक स्टाइल में भी सिलवा सकती हैं.

ब्लैक ब्लाउज के ये डिज़ाइन आपकी साधारण साड़ी को भी स्टाइलिश बना सकते हैं. इन्हें अपनी पसंद और मौके के हिसाब से सिलवाएं और अपने लुक को एक टच दें.

यह भी पढ़ें :शारीरिक संबंध बनाने से फैल रही आंखों की ये बीमारी, संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान

Black Blouse Designs
      
Advertisment