मॉनसून में त्वचा की समस्याओं से पाएं छुटकारा (फाईल फोटो)
मॉनसून में तैलीय और पसीने से तरबतर चेहरे और त्वचा पर गंदगी जल्दी जमती है, जिससे मुहांसे हो जाते हैं या एलर्जी हो जाती है। हालांकि रोजाना अच्छी तरह शरीर और त्वचा की सफाई और सही प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इन समस्याओं से दूर रहा जा सकता है। मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन और आशमीन मुंजाल ने मॉनसून के मौसम में त्वचा की समस्याओं से निजात पाने के ये टिप्स बताए हैं :