साड़ी का नया लुक (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
शादियों का मौसम चल रहा है और हर किसी को शादी की पार्टी में जाते समय कुछ खास लुक चाहिए. ऐसे में कौन सी साड़ी आप पर कितनी अच्छी लगेगी इस बात को लेकर हर किसी के अंदर ये जिज्ञासा बनी रहती है. पहले तो साड़ी के लुक में महिलाएं ही नजर आती थी लेकिन आजकल तो अनमैरिड लड़कियां भी शादी में साड़ी पहनने पर जोर मारती हुई दिखाई दे रही हैं. नई उम्र की लड़कियां साड़ी के नए-नए स्टाइलिश लुक तलाश रही हैं. इस तरह से अब साड़ी सिर्फ महिलाओं के बीच ही नहीं बल्कि अनमैरिड लड़कियों का भी पसंदीदा ड्रेस बन चुकी है.
शादी, बर्थडे पार्टी या फिर कोई अन्य खास फंक्शन हो तो अब लड़कियां ट्रेडिशनल लुक के लिए साड़ी पहनना ही ज्यादा पसंद करती हैं. अगर आप भी किसी शादी में साड़ी पहनने का सोच रही हैं और अपने लिए साड़ी की शॉपिंग कर रहीं हैं तो फिर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें ताकि वो आपके साड़ी लुक को भी बेहतरीन बना दें. साड़ी की शॉपिंग करते समय आपको सबसे पहले अपने फिगर का ध्यान रखना होगा ताकि साड़ी का फैब्रिक, साड़ी का रंग आपसे मेल खाता रहे ऐसा करने से आप आासानी से अपने लुक को बहुत आसानी से कंफर्टेबल और आकर्षक बना सकेंगी. आइए अब हम आपको बताते हैं कि शॉपिंग करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है.