इन 5 घरेलू उपायों से आसानी से दूर कर सकते है नाखूनों का पीलापन

साफ - सुथरे और स्‍वस्‍थ नाखून न केवल हाथों और उंगलियों को सुंदर बनाते हैं बल्कि इसके अलावा, आपके शरीर को कई कीटाणुओं और जीवाणुओं के कहर से भी दूर रखते हैं

साफ - सुथरे और स्‍वस्‍थ नाखून न केवल हाथों और उंगलियों को सुंदर बनाते हैं बल्कि इसके अलावा, आपके शरीर को कई कीटाणुओं और जीवाणुओं के कहर से भी दूर रखते हैं

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इन 5 घरेलू उपायों से आसानी से दूर कर सकते है नाखूनों का पीलापन

प्रतीकात्मक फोटो

दाग धब्बेदार और पीले नाखून हाथों की खूबसूरती कम कर देते हैं। साफ - सुथरे और स्‍वस्‍थ नाखून न केवल हाथों और उंगलियों को सुंदर बनाते हैं बल्कि इसके अलावा, आपके शरीर को कई कीटाणुओं और जीवाणुओं के कहर से भी दूर रखते हैं जिससे बॉडी में बीमारियां नहीं लगती हैं। इन्हें सफेद और चमकदार बनाने के लिए आप घरेलू उपाय और अच्छे खानपान का जिम्मेदार होता है।

Source : News Nation Bureau

Nails Care Tips
Advertisment