New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/27/tamannaahbhatia-58.jpg)
Tamannaah Bhatia latest look in red outfit( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tamannaah Bhatia latest look in red outfit( Photo Credit : Social Media)
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते चर्चा का विषय बनी रहती हैं. क्योंकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इस बार भी उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी कुछ तस्वीरें (Tamannaah Bhatia latest photos) ही हैं, जिन्हें उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज (Tamannaah Bhatia instagram page) से शेयर किया है. उनका लुक गजब का लग रहा है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट (Tamannaah Bhatia instagram post) पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रिया आ रही है.
एक्ट्रेस ने एक साथ 6 फोटो (Tamannaah Bhatia viral photos) शेयर की हैं. जिसमें वो रेड कलर के टॉप के साथ बिल्कुल मैचिंग पैंट स्टाइल किए हुए हैं. इसके साथ उन्होंने पोनी टेल बनाई है और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपने लुक (Tamannaah Bhatia look in red outfit) को पूरा किया है. वहीं, रेड लिप्स्टिक उनके लुक को और कमाल का बना रही है. कुछ तस्वीरों में तमन्ना ने बेबी पिंक कलर के पर्स के साथ पोज किया है. उनका ये रेड और पिंक कॉम्बिनेशन काफी कमाल का लग रहा है. उनकी ये इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिस पर अब तक तीन लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही कमेंट्स की भी बारिश हुई है.
आपको बता दें कि इससे पहले तमन्ना का एथनिक लुक (Tamannaah Bhatia ethnic look) काफी वायरल हुआ था. जो उन्होंने दिवाली के दिन शेयर किया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान मेटैलिक साड़ी स्टाइल की थी. इसके साथ उन्होंने पफी ब्लाउज कैरी किया था. वहीं चोकर, ईयरिंग्स, गोल्डन वेस्ट बेल्ट और न्यूड मेकअप से उनका लुक कम्प्लीट दिख रहा था. एक्ट्रेस इस लुक में काफी प्यारी लग रही थी. उन्होंने अलग-अलग पोज में अपनी तो कई तस्वीरें शेयर की ही थी. इसके साथ ही वो मेकअप आर्टिस्ट के साथ भी पोज देती नजर आयी थी.
अब बात तमन्ना की अपकमिंग फिल्मों (Tamannaah Bhatia upcoming movies) की कर लेते हैं, तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों तीन चार फिल्मों में दिखने वाली हैं. जिनमें दो तेलुगू फिल्में हैं- 'भोले शंकर' और 'गुरथुंडा सीताकलम'. वहीं, तीसरी हिंदी फिल्म (Tamannaah Bhatia hindi film) 'बोले चूड़ियां' है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बोले चूड़ियां' में एक्ट्रेस के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी, मौनी रॉय, राजपाल यादव, आदित्य श्रीवास्तव लीड रोल में दिखने वाले हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau