समर वेकेशन में छा रहा Summer Hat Trends 2025 का जादू, कम कीमत में मिल रहे एक से बढ़कर एक डिजाइन

Summer Hat Trends 2025: गर्मी के मौसम में हैट्स का ट्रेंड एकबार फिर से लौटा आया है. जानिए कैसे ये फैशन स्टेटमेंट आपकी स्किन को प्रोटेक्शट करता है और आप इसे कौन-कौन सी ड्रेसेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. 

Summer Hat Trends 2025: गर्मी के मौसम में हैट्स का ट्रेंड एकबार फिर से लौटा आया है. जानिए कैसे ये फैशन स्टेटमेंट आपकी स्किन को प्रोटेक्शट करता है और आप इसे कौन-कौन सी ड्रेसेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Summer Hat Trends 2025

Summer Hat Trends 2025 Photograph: (Freepik)

Summer Hat Trends 2025: फैशन की दुनिया में एक बात तो तय है. यहां पुराने ट्रेंड्स अक्सर नए अंदाज में लौट आते हैं. जो चीज एक वक्त में आउटडेटेड लगती थी, वो अचानक से सबसे बड़ी स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती है. इस समर सीजन भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. ट्रेंडी डिजाइन के हैट्स खूब पसंद किए जा रहे हैं. रैम्प वॉक और फैशन मॉडलिंग में मॉडल इसे कैरी कर रही हैं. हैट लगाकर आप गर्मी से भी बच सकती हैं. तो आइए इस Fashion गाइड में ये जानते हैं कि ट्रेंड इस वक्त क्यों पॉपुलर हो रहा है और आप इसे अपनी डेली लाइफस्टाइल में कैसे शामिल कर सकती हैं. 

Advertisment

ऑफिस में पहन लेंगी ये Vibrant Print Dresses तो हर जगह छा जाएंगी आप, चारों तरफ होंगे आपके लुक के चर्चे

Summer Hat Trends 2025 आपकी पर्सनालिटी को करेंगे एन्हेंस

चाहे क्लासिक वाइड-ब्रिम सन हैट हो या कूल बकेट हैट, 2025 में खूबसूरत डिजाइन की हैट्स हर फैशनिस्टा का फेवरेट बन चुकी हैं. आप इसे मिड ड्रेसेस और शॉर्ट्स के साथ पेयर कर सकती हैं. जींस-टॉप के साथ भी हैट में आकर्षक और मॉडर्न लुक मिलता है. Stylish Hats For Women ढेर सारे शेड ऑप्शन होते हैं और इसमें कई डिजाइन भी आता है. तो आइए जानते हैं कि ऑकेजन और आउटफिट के हिसाब से हमें किस तरह का हैट चुनना चाहिए. 

पुराने ट्रेंड की नई वापसी

Black Printed Sun Hat

पिछले कुछ सालों में विंटेज फैशन ने जोरदार कमबैक किया है. और इसके साथ ही फेडोरा से लेकर बकेट हैट भी न्यू-एज ट्विस्ट के साथ फिर से ट्रेंड में आ गई हैं. कभी पुरानी फिल्मों में ग्लैम का सिम्बल रही फेडोरा टोपी मौजूदा समय में कैजुअल टी-शर्ट और जींस के साथ पेयर की जा रही हैं. खास बात यह है कि ये आज भी उतनी ही स्टाइलिश लग रही है, जितनी पहले लगा करती थीं. वहीं '90s का फेवरेट बकेट हैट आज फिर स्ट्रीट स्टाइल का हीरो बन चुका है. 

फैशन भी और प्रोटेक्शन भी 

Women Bucket Hat

हैट पहनने से लड़कियों को केवल फैशन लुक नहीं मिलता बल्कि ये गर्मी में आपको धूप से भी बचाते हैं. प्रैक्टिकल यूज के लिए आप ये फैशन एक्सेसरीज हर समर वेकेशन में कैरी कर सकती हैं. इससे आपका सिर और चेहरे दोनों धूप से बचेगा. धूप से बचने के लिए हमेशा वाइड ब्रिम सन हैट चुनें. ये आपको UV किरणों से बचाएंगे. वहीं आपको एक क्लासी और एलिगेंट लुक भी मिलेगा. हैट लगाने का प्लस प्वॉइंट यह है कि ये आपको सनबर्न और प्रीमैच्योर एजिंग दोनों से सुरक्षा प्रदान करती है. 

हर मौके के लिए अलग डिजाइन की हैट

Women Self Design Sun Hat

केवल वेडिंग्स या फॉर्मल इवेंट्स में ही हैट नहीं लगाई जाती. आप इसे गर्मी के मौसम में कहीं घूमने जा रही हों, गोवा की शादी अटेंड कर रही हों, बेंगलुरु में ब्रंच डेट या केरल के बीच पर चिल कर रही हों. ऐसे मौकों पर लगा सकती हैं. इसमें आपको ढेर सारे ऑप्शन जैसे कि स्ट्रॉ फेडोरा, क्लासिक ट्रिलबी, Bucket Hat Fashion और बेसबॉल कैप मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: एकबार फिर क्यों हो रहा Polka Dot Saree Trend? जानिए इसे स्टाइल करने का तरीका

पर्सनालिटी एन्हेंस करने वाली हैट

Women Beige Woven Design Sun Hat

हैट की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके इतने सारे वेरिएशन हैं कि आप अपनी पर्सनैलिटी को पूरी तरह से एक्सप्रेस कर सकती हैं. सटल और क्लासी लुक पसंद है? तो न्यूट्रल टोन की फेडोरा या बरे आपको पसंद आ सकती है. और अगर आप थोड़े बोल्ड फैशन में यकीन रखती हैं, तो ब्राइट प्रिंट वाला बकेट हैट या ड्रामेटिक वाइड ब्रिम हैट आपकी चॉइस हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

lifestyle fashion news in hindi fashion tips in hindi फैशन न्यूज Summer Hat Trends 2025 Stylish Hats For Women Bucket Hat Fashion Bucket Hat Hat Fashion Stylish Hats
Advertisment