/newsnation/media/media_files/2025/02/24/xitpkLeybc8Ut12DT7iJ.jpg)
Styling Tips: पुरानी साड़ी से बनाएं अपनी बेटी के लिए स्टाइलिश आउटफिट, दिखेगी प्यारी और खास Photograph: (Social Media)
Styling Tips: हर महिला की अलमारी में कुछ साड़ियां ऐसी होती हैं, जो सालों तक रखी रहती हैं लेकिन दोबारा पहनी नहीं जातीं. शादी की साड़ियां हों या कोई खास यादों से जुड़ी हुई साड़ियां, इन्हें संभालकर तो रखा जाता है, लेकिन बार-बार पहनना थोड़ा बोरिंग लगता है. ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी साड़ी का अच्छा इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो अपनी बेटी के लिए इससे खूबसूरत ड्रेस बनवा सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ शानदार ड्रेस के आइडियाज.
1. लहंगा-चोली
अगर आपकी साड़ी सिल्क या भारी कढ़ाई वाली है, तो इससे अपनी बेटी के लिए प्यारा सा लहंगा-चोली बनवाएं. साड़ी के पल्लू को लहंगे के लिए इस्तेमाल करें और मैचिंग चोली डिजाइन करवाएं. चाहे शादी हो या त्योहार, यह ड्रेस आपकी बेटी पर एकदम परफेक्ट लगेगी.
2. फ्रॉक
अगर आप अपनी बेटी के लिए कुछ सिंपल और स्टाइलिश चाहती हैं, तो साड़ी से फ्रॉक बनवाएं. साड़ी के बॉर्डर या पल्लू को नीचे के हिस्से में लगाकर इसे डिजाइनर लुक दिया जा सकता है. यह आउटफिट न सिर्फ क्यूट लगेगा, बल्कि हल्के वजन वाली साड़ी से बनने के कारण पहनने में भी आरामदायक रहेगा.
3. सूट
अगर आपकी साड़ी सूती या हल्के फैब्रिक की है, तो इससे एक खूबसूरत सलवार-कुर्ता बनवाएं. पल्लू से कुर्ता बनवाएं और बाकी हिस्से से सलवार या प्लाजो. यह ड्रेस स्कूल फंक्शन, पूजा या घर पर पहनने के लिए एकदम सही रहेगी.
4. स्कर्ट-टॉप
अगर आपकी बेटी मॉडर्न आउटफिट पसंद करती है, तो पुरानी साड़ी से स्कर्ट और टॉप बनवाएं. चमकदार बॉर्डर वाली साड़ी को स्कर्ट के लिए इस्तेमाल करें और टॉप को सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाएं. यह लुक बर्थडे पार्टी या किसी खास मौके के लिए शानदार रहेगा.
अगर आपकी अलमारी में भी पुरानी साड़ियां रखी हैं और आप सोच रही हैं कि उनका क्या करें, तो ये शानदार आउटफिट्स ट्राई करें. इससे आपकी बेटी को एक प्यारा और यादगार गिफ्ट मिलेगा,
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें:आंखों की शेप के हिसाब से लगाएं आईलाइनर, टचअप देकर बदलें पूरा लुक