New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/12/whatsapp-image-2021-05-12-at-122204-pm-88.jpeg)
Madhuri Dixit( Photo Credit : Instagram- Madhuri Dixit)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Madhuri Dixit( Photo Credit : Instagram- Madhuri Dixit)
क्लासी लुक्स की बात हो और बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. दिलों पर राज करने वाली माधुरी हर आउटफिट में लगती हैं एक दम परफेक्ट. अमूमन इवेंट्स में उन्हें भारतीय परिधान (Indian wear) पहने देखा जाता है. 50 से ऊपर की उम्र में भी माधुरी यंग लड़कियों के लिए भी स्टाइन आइकन हैं. उनका स्टाइल बेहद सिंपल होने के साथ एक्सपेरिमेंटल भी होता है. उनकी ड्रेस का कलर-कॉम्बिनेशन (Color-Combination) उन पर खूब जचता है. वह अपनी बॉडी टाइप और स्किन टोन के हिसाब से ड्रेस पहनती हैं. साथ ही कम्फर्ट का भी ध्यान रखती हैं.
हाल ही में मिसेज नेने ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर अपनी तस्वीर शेयर की. इसमें उन्होंने चमकती हुई ब्लिंगी और शिमरी पैटर्न वाली साड़ी पहनी हुई है. इसके साथ उनका हल्का मेकअप और उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हुई ज्वैलरी बेहद सुंदर लग रही है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने 'बैक ऑन सेट' (Back on set) का कैप्शन दिया. माधुरी की इस साड़ी को फेमस फैशन डिज़ाइनर (Fashion designer) मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने डिजाइन किया है. आपको बता दें कि इस साड़ी में शिफॉन फैब्रिक (Shiffon fabric) के साथ शिमरी कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. इस अटायर (Attire) मेटैलिक होलोग्राम इफेक्ट दे रहा है जो देखने में बेहद खूबसूरत है. माधुरी ने इस साज़ी के साथ डीपकट नेकलाइन वाला मैचिंग का ब्लाउज पहना है. इस लुक के साथ माधुरी ने डायमंड-पोल्की से बना नेकपीस कैरी किया और मैचिंग ड्रापडाउन झुमके पहने हैं. उनकी हर चीज ऑन प्वाइंट है. देखें उनका ये लुक
यह पढ़ें- सेलिब्रिटीज के स्कर्ट कलेक्शन से आपको मिलेंगे Fashion Ideas
इनकी अदाओं का हर कोई दीवाना है. यह हर तरह से लगती हैं अप्सरा.
यह भी पढ़ें- पोल्का डॉट्स एक ऐसा एवरग्रीन फैशन ट्रेंड है, जो कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता
सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि ये खूबसूरत अदाकारा हर ऑउटफिट में लगती हैं हट के
माधुरी इन दिनों डांस रियलिटी शो (Dance reality show) 'डांस दीवाने' में बतौर जज हैं.
आप माधुरी के हर स्टाइल को बेझिझक कैरी कर सकती हैं. इस तरह कीजिए साड़ी को ड्रेप
View this post on InstagramA post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)
HIGHLIGHTS
- माधुरी यंग लड़कियों के लिए भी स्टाइन आइकन हैं.
- इस साड़ी को फेमस फैशन डिज़ाइनर (Fashion designer) मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने डिजाइन किया है