बारिश में बह ना जाए आपका आई मेकअप, ऐसे लगाएं लाइनर

हम सभी को आईलाइनर लगाना बहुत पंसद होता है। लेकिन मानसून में आईलाइनर के स्मज हो जाने की समस्या ज्यादातर महिलाओं को झेलनी पड़ती है।

हम सभी को आईलाइनर लगाना बहुत पंसद होता है। लेकिन मानसून में आईलाइनर के स्मज हो जाने की समस्या ज्यादातर महिलाओं को झेलनी पड़ती है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बारिश में बह ना जाए आपका आई मेकअप, ऐसे लगाएं लाइनर

हम सभी को आईलाइनर लगाना बहुत पंसद होता है। लेकिन मानसून में आईलाइनर के स्मज हो जाने की समस्या ज्यादातर महिलाओं को झेलनी पड़ती है। हम आज आपके लिए आईलाइनर को स्मज होने से बचाने का वाटरप्रूफ तरीका लेकर आए हैं।

Advertisment

पेंसिल लाइनर की जगह लगाए आईशैडो
अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं ज्यादातर ब्लैक पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करती है। हालांकि मानसून के महीनों में ये अक्सर बह जाता है। आपकी ऊपरी पलकों पर काजल फैल जाता है। यहां वाटरप्रूफ लाइनर भी काम नहीं आता है। इस लिए आईलाइनर की जगह आईशैडो का इस्तेमाल किया जा सकता है। आईशैडो ऑयली और क्रीमी नहीं होता है और अपनी जगह पर ही टिका रहता है। सबसे अच्छी बात है कि अगर फैल भी जाए तो भी बुरा नहीं लगता।

वाटरप्रूफ लिक्विड लाइनर
वाटरप्रूफ लिक्विड लाइनर अक्सर लोगों को झंझट का काम लगता है। लेकिन मानसून में वाटरप्रूफ लिक्विड लाइनर का इस्तेमाल अच्छा होता है। इससे ये साफ महीन लाइन सी रहती है। ये पेंसिल लाइनर की फैलता भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में महिलाओं से पीछे नहीं है पुरूष

आईशैडो के साथ पेंसिल लाइनर
आईशैडो के साथ पेंसिल लाइनर लगाने की तकनीकि अक्सर मेकअप आर्टिस्ट करते रहते है। स्मजिंग से बचने के लिए आप पेंसिल आईलाइनर को आईशैडो के साथ मिलाकर लगाए। आईशैडो पेंसिल आईलाइनर के ऑयली पिगमेंट्स को लॉक कर देते है। इसके लिए आप छोटे और महीन ब्रश का इस्तेमाल कर सकती है।

प्राइमर लगाए
प्राइमर एक प्रोफेशनल मेकअप प्रोडक्ट माना जाता है। जो त्वचा को समान करने के काम आता है। साथ ही ये मेकअप का बेस देने का काम भी करता है। प्राइमर मेकअप के स्मज होने से बचाता है। इसलिए अगर आप आंखों के लिए भारी मेकअप करने का प्लान कर रही हैं पलकों पर प्राइमर भी लगा सकती है।

इसे भी पढ़ें: गाय का दूध नहीं रोजाना एक बीयर रखेगी आपको स्वस्थ, दूर करे ये मिथ

Source : News Nation Bureau

smudge proof makeup
      
Advertisment