logo-image

Skin Care Tips: घर में मौजूद इन चीजों से पाएं गुलाबी और चमकदार त्वचा

टमाटर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.रात को सोते समय 25 से 30 मिनट तक टमाटर को अपने चेहरे पर लगा के रखें तो ये आपकी त्वचा की सारी गंदगी को हटा देगा. टमाटर नेचुरल टोनर का काम करता है. इस उपाय से आपका चेहरा गुलाब की तरह गुलाबी रहेगा.

Updated on: 27 Jan 2021, 05:44 PM

नई दिल्ली:

सर्दी का मौसम जहां सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है, वहीं दूसरी तरफ त्वचा के लिए अभिशाप बन जाता है. सर्दी के दिनों में चेहरे की रौनक गायब हो जाती है. त्वचा में रुखापन बना रहता है. इसके साथ ही होंठ और गाल फटने की समस्या भी आम रहती है. लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा को खिला और चमकदार बना सकते हैं. 

और पढ़ें: इन बीजों से सेवन से आपकी त्वचा के साथ-साथ आप भी रहेंगे Healthy

टमाटर

टमाटर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.रात को सोते समय 25 से 30 मिनट तक टमाटर को अपने चेहरे पर लगा के रखें तो ये आपकी त्वचा की सारी गंदगी को हटा देगा. टमाटर नेचुरल टोनर का काम करता है. इस उपाय से आपका चेहरा गुलाब की तरह गुलाबी रहेगा.

नींबू

अगर आपकी त्वचा की रौनक चली गई है तो उसपर नींबू का इस्तेमाल करें. नींबू आपकी सारी टैनिंग को दूर करेगा. नींबू के रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करें. कुछ देर बाद चेहरा पानी से धो लें. ये उपाय आपकी रंगत में निखार लाएगा.

खीरा

खीरा को खाने के साथ ही इसे लगाने के भी बहुत फायदे है. सोने से पहले 15 से 30 मिनट खीरा अपने चेहरा पर रखने से आपकी स्किन टोन होती है.  खीर आपकी त्वचा को काफी फायदा पहुंचाएगा.

चीनी

रात में सोने से पहले चीनी से अपने गालों की मसाज करें.  इससे आपकी त्वचा में ग्लो आएगा. इस उपाय को हर सप्ताह अपनाएं.