London Fashion Week के India Day में भारतीय साड़ियों का जलवा

'लंदन फैशन वीक' में पहली बार मनाए गए ‘इंडिया डे’ में भारत के विभिन्न हिस्सों में पहने जाने वाली साड़ियों का जलवा दिखा. लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कैटवॉक के लिए चुनी गई 17 विभिन्न तरह की साड़ियों ने लोगों को आकर्षित किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
London Fashion Week के India Day में भारतीय साड़ियों का जलवा

Saree( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

'लंदन फैशन वीक'  (London Fashion Week) में पहली बार मनाए गए 'इंडिया डे' (India Day) में भारत के विभिन्न हिस्सों में पहने जाने वाली साड़ियों का जलवा दिखा. लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कैटवॉक के लिए चुनी गई 17 विभिन्न तरह की साड़ियों ने लोगों को आकर्षित किया. इनमें उत्तर भारत से कश्मीरी और फुलकारी, पश्चिम बंगाल से कांथा और बालूचरी, गुजरात से घरचोला, महाराष्ट्र से पैठणी, तमिलनाडु से कांजीवरम और केरल से कसावु साड़ियां आदि शामिल थीं.

Advertisment

और पढ़ें: साड़ी पहनने के ये पांच नए तरीके देंगे आपको नया लुक

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने कहा, 'सांस्कृतिक विरासत को दिखाने के लिए तमाम लोगों से साड़ियां उधार ली गईं थी. इसमें एक साड़ी मेरी भी थी.' रुचि को साड़ियों में बेहद दिलचस्पी है और वह सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में साड़ियों में ही नजर आती हैं. उन्होंने कहा कि यह समारोह उन अद्भुत कारीगरों और बुनकरों के नाम था जो इनका निर्माण करते हैं. प्रत्येक राज्य की एक अलग बुनाई होती है और एक साड़ी को बनाने में विज्ञान, कला तथा रचनात्मकता का योगदान होता है.

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'ये हजारों बुनावट आपके लिए भारतीय वस्त्रों की समृद्ध विविधता लेकर आई है. साड़ी एक कपड़ा मात्र नहीं बल्कि वस्त्रों की हमारी विरासत के महत्त्वपूर्ण प्रतिबिंब के साथ ही यह भारतीय गौरव का विषय है.'

ये भी पढ़ें: अलग तरह से साड़ी पहनकर पाए स्मार्ट लुक, एथनिक लुक में दिखें स्टाइलिश

ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद, ब्रिटेन में इज़राइल के राजदूत मार्क रेगेव और ब्रिटेन में बांग्लादेशी उच्चायुक्त सईदा मुना तसनीम ने इस खास समारोह में शिरकत की . ‘लंदन फैशन वीक’ में ‘इंडिया डे’ का आरंभ शुक्रवार को हुआ था और इसका समापन मंगलवार को होगा. 

India Day saree London Fashion Week Fashion News
      
Advertisment