Salwar Suit Trends 2025: फैशन की बात हो तो नया साल आते ही सब अपने नए लुक के बारे में सोचने लगते हैं. आने वाले साल में हो सकता है कि सलवार सूट के कई नए डिज़ाइन आएं, लेकिन अब तक चल रहे जो सलवार सूट डिज़ाइन, साल 2025 में ट्रेंड करने वाले हैं आप ये देख लें. इतना ही नहीं नए साल में कई कलर्स भी हैं जो ट्रेंड में रहने वाले हैं. अगर आप न्यू ईयर 2025 के ट्रेंडिंग सलवार सूट कलर और डिज़ाइन पहले से ही जान लेंगी तो आने वाले साल में आप भी स्टाइलिश दिखेंगीं.
Advertisment
साल 2025 में सलवार सूट के ये कलर और डिजाइन रहेंगे ट्रेंडिंग (Trending Salwar Suit Colors & Designs)
नया साल शुरू ही होने वाला है. आप अगर किसी न्यू ईयर पार्टी के लिए जा रही हैं तो नए साल के ट्रेंडिंग कलर्स के बारे में पहले जान लें. इस बार यैलो, लाइट पिंक, पर्पल,ब्लू, ब्लैक और ऑफ व्हाइट कलर ट्रेंड में रहने वाले हैं. आइए अब बात करते हैं डिजाइन की
क्रेप फेब्रिक से बनें स्लिट नेक (slit neck design) के घेरे वाले सूट, भारी कढ़ाई वाली सलवार के साथ ट्रेंड में रहने वाले हैं. इसके अलावा ट्यूलिप सलवार (Tulip salwar) के साथ पेप्लम कुर्ती वाला सलवार सूट भी खूब नजर आने वाला है. तीसरा डिज़ाइन जो आपको सबसे ज्यादा साल 2025 में देखने को मिलेगा वो होंगे फ्लोर लेंथ वाले सलवार सूट. ये आपको प्लेन या प्रिंटिड फेब्रिक के अलावा एम्ब्राइडरी वर्क के साथ भी दिखेंगे.
मॉडर्न ट्विस्ट के साथ शरार सलवार सूट (Sharara Salwar Suits) भी इस बार ट्रेंड में रहेंगे. फ्यूजन फैशन (Fusion Fashion) भी साल 2025 में ट्रेंडिंग रहेगा. इंडो-वेस्टर्न लुक वाले सलवार सूट की मार्केट में खूब डिमांड होने वाली है. ये वो डिज़ाइन हैं जो कुछ साल पहले मार्केट में थे और इस साल नए डिज़ाइन्स के साथ फिर से मार्केट में जबरदस्त वापसी करेंगे.
सलवार सूट के ये लेटेस्ट डिज़ाइन (salwar suit latest design) आने वाले नए साल में ट्रेंडिंग रहने वाले हैं. इसके अलावा भी कई और डिज़ाइन हैं जो हम आपके लिए लगातार अपडेट्स में लेकर आते रहेंगे. अगर आप साल 2025 के लेटेस्ट डिज़ाइन और कलर के सलवार सूट अपने वार्डरोब में एड कर लेंगे तो हर पार्टी में शानदान नजर आएंगीं.