/newsnation/media/media_files/2025/04/07/8hy2yy7mC7uR80iCLp5S.jpg)
Saffron Suit For Women
Saffron Suit For Women: महिलाओं के लिए पूजा-पाठ में पहनने के लिए सूट को सबसे सही विकल्प माना जाता है. जरुरत होती है तो बस सही रंग को चुनने की. ऐसे में हनुमान जयंती की पूजा में आप इन केसरिया रंग के सूट को पहन सकती हैं. ये सूट सेट पूजा में ये आपको सादगी भरा लुक देते हैं और पहनने में भी आरामदायक होते हैं. इन सूट को ख़ास गर्मियों में पहनने के लिए बनाया गया है. इनके साथ मिनिमल मेकअप और हल्की ज्वेलरी आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगी.
महिलाओं के लिए सैफरन सूट का कलेक्शन
यहां Suit For Ladies के बारे में बताया जा रहा है, जो सॉफ्ट और लाइटवेट डिजाइन में आते हैं. इन्हें पहनेंगी तो फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान आप सबसे हटकर लगेंगी और लोग आपकी जमकर तारीफ़ करेंगे. रेडीमेड सूट के अलग-अलग साइज ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिससे आपको फिटिंग भी अच्छी मिलती है. इनका कलर भी काफी क्लासी है, जिससे आपकी पर्सनैलिटी में चार चाँद लग जायेंगे. इन सूट को आप गिफ्ट के तौर पर देने के लिए भी लें सकती हैं.
1. Indi INSIDE फ्लोरल ब्लॉक प्रिंटेड गोटा पट्टी अंगरखा गोटा पट्टी सूट सेट
इस प्रिंटेड अनारकली सूट को बेहद ही खूबसूरत तरीके से डिज़ाइन किया गया है. अगर आपको एथनिक लुक पसंद आता है, तो सूट एकदम बेस्ट है. इसे आप Hanuman Jayanti 2025 पर पहन सकती हैं. सूट सेट का फैब्रिक भी काफी आरामदायक है, जिससे इसे पूरा दिन कैरी करने में आसानी होती है. डिफ्रेंट लुक देने वाले सूट दुपट्टे के साथ आता है और आपके लुक को पूरा करता है. रेडीमेड सूट के अलग-अलग साइज ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिससे आपको फिटिंग भी अच्छी मिलती है. इसे आप पार्टी फंक्शन में पहनकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं. गर्मियों में पहनने के लिए इस सूट को बनाया गया है. सूट में 3/4 स्लीव्स दी गई है और इसकी काफ तक लेंथ है. इसके साथ आप हैवी ईयररिंग स्टाइल कर सकती हैं और मेकअप करके प्यारा लुक पा सकती हैं. इस सूट को आप गिफ्ट के तौर पर देने के लिए भी लें सकती हैं.
2. Rajnandini ऑरेंज और सफ़ेद फ्लोरल प्रिंटेड प्योर कॉटन कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ
यह राउंड नेक स्टाइल वाला प्रिंटेड कुर्ता सेट स्ट्रेट पैटर्न में आता है. प्योर कॉटन फैब्रिक होने की वजह से सूट सेट को गर्मियों में आसानी से पहना जा सकता है. सॉफ्ट और लाइटवेट डिजाइन की वजह से इसे पूरा दिन आसानी से पहने रह सकते हैं. Suit Design For Women का फैब्रिक जल्दी खराब भी नहीं होता है और न ही इसका कलर आसानी से फेड होता है. सूट दुपट्टे के साथ आ रहा है और हर स्किन टोन पर मैच करता है. इसमें साइज और कलर की अच्छी रेंज दी जा रही है, जिससे आपके पास चूज़ करने के लिए ऑप्शन होते हैं. इसे क्लीन करने के लिए मशीन वॉश किया जा सकता है. काफ लेंथ वाला यह सूट सेट रेगुलर वेयर में पहनने के लिए भी एकदम परफेक्ट है. सूट को पहनकर आपकी सुंदरता में भी चार चाँद लग जाते हैं.
3. InWeave ऑरेंज सॉलिड कुर्ता पलाज़ो और फ्लोरल प्रिंट दुपट्टे के साथ
इस सूट को लेटेस्ट फैशन के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. इस सूट सेट को आप हनुमान जयंती के मौके पर पहनकर ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं. ए-लाइन पैटर्न वाला यह सूट स्लीवलेस डिज़ाइन में आता है. इसे पहनकर आपको एक्स्ट्रा कम्फर्ट मिलता है. इसके साथ आप मिनिमल मेकअप और लाइट वेट ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, जिससे आपकी सुंदरता में काफी ज्यादा निखार आ जायेगा. इसका दुपट्टा भी काफी ज्यादा स्टाइलिश है. इसे पहनेंगी तो फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान आप सबसे हटकर लगेंगी और हर कोई आपके लुक की तारीफ़ करेगा. इसे आप ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं. इसका कलर भी काफी क्लासी है, जिससे आपकी पर्सनैलिटी में चार चाँद लग जायेंगे. इसमें आपके फोटोज़ बहुत खूबसूरत आने वाले हैं, जिससे इंस्टाग्राम पर काफी सारे लाइक्स मिलेंगे.
4. HERE&NOW ऑरेंज कढ़ाई वाला प्योर कॉटन कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ
यह खूबसूरत और अट्रैक्टिव कुर्ता ट्राउजर और दुपट्टे के साथ आता है. कंफर्टेबल और ब्रीदेबल फैब्रिक वाले सूट सेट के साथ आप झुमके और एथनिक स्टाइल जूती को पेयर कर सकती हैं. किसी भी फैमिली फंक्शन, गेट-टुगेदर, या फिर पूजा के दौरान प्योर ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन भी मिलते हैं. कई बार वॉश करने के बाद भी इसकी क्वालिटी जैसी है वैसी ही बनी रहेगी. Saffron Suit For Women हीट और स्वेट सोखकर आपकी बॉडी को कूल रखने में मदद करता है. सूट और दुपट्टे पर की गई डिजाइनिंग भी काफी ट्रेंडी है, जो आपके लुक को बेहतर बना देती है. आप इसे आसानी से पूरा दिन भी पहन सकती हैं. इसमें साइज के ढेरों ऑप्शन मिल रहे हैं.
5. Sangria ऑरेंज फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता ट्राउजर और जैकेट के साथ
यह सूट आपको लाइट मूड और कूल टेंपरामेंट में रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे कि गर्मियों के लिए सूटेबल रहता है. मॉडर्न और एथनिक फैशन वाले सूट सेट को आप Hanuman Jayanti 2025 के ख़ास मौके पर पहन सकती हैं. ब्रीदेबल और वेंटिलेटेड सूट स्टाइलिंग और कंफर्ट का पूरा ध्यान रखता है, जिससे इसे पूरा दिन भी पहना जा सकता है. सूट सेट हर साइज ऑप्शन में आपको मिल सकता है. फॉर्मल वियर के तौर पर भी इसे पहना जा सकता है. सूट के फैब्रिक की क्वालिटी काफी बेहतर है, जिससे इसे वॉश करने के बाद भी असर नहीं होता है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।