प्री ब्राइडल टिप्स: खास देखभाल से शादी के दिन दमकेगी त्वचा

आपको खूबसूरत लुक देने में सिर्फ आकर्षक परिधान ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा भी अहमियत रखती है।

आपको खूबसूरत लुक देने में सिर्फ आकर्षक परिधान ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा भी अहमियत रखती है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
प्री ब्राइडल टिप्स: खास देखभाल से शादी के दिन दमकेगी त्वचा

प्रतीकात्मक फोटो

शादी के दिन हर लड़की खूबसूरत व आकर्षक नजर आना चाहती है और आपको खूबसूरत लुक देने में सिर्फ आकर्षक परिधान ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा भी अहमियत रखती है। कोस्मोडर्मा स्किन एंड हेयर क्लीनिक्स की संस्थापक व जानी-मानी सौंदर्य त्वचा विशेषज्ञ चित्रा वी. आनंद और कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट व कॉस्मेटोलॉजिस्ट नेहा गुप्ता ने शादी के दिन खूबसूरत त्वचा पाने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं : 

Advertisment

फैशन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Source : IANS

beauty tips for bride
      
Advertisment