/newsnation/media/media_files/2025/03/07/FEKwzj2KNd3SUyCW0V61.jpg)
ऑनलाइन मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान Photograph: (News Nation)
Shopping Tips: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी बढ़ गया है, खासकर मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए. घर बैठे आसानी से ब्यूटी प्रोडक्ट्स मंगवाना सुविधाजनक होता है और डिस्काउंट भी मिल जाता है. लेकिन कई बार लोग गलत या नकली ब्रांड्स के झांसे में आ जाते हैं, जिससे न केवल पैसे की बर्बादी होती है बल्कि त्वचा को भी नुकसान पहुंच सकता है. अगर आप भी ऑनलाइन मेकअप खरीदने की सोच रही हैं, तो इन जरूरी टिप्स को ध्यान में जरूर रखें.
1. हमेशा ऑथेंटिक वेबसाइट से ही खरीदें
मेकअप प्रोडक्ट्स हमेशा ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी भरोसेमंद ई-कॉमर्स साइट से ही खरीदें. अगर कोई वेबसाइट बहुत सस्ते दाम में ब्रांडेड प्रोडक्ट बेच रही है, तो सावधान रहें, क्योंकि यह नकली हो सकती है.
2. प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें
ऑनलाइन शॉपिंग में कभी-कभी एक्सपायर्ड प्रोडक्ट डिलीवर हो जाते हैं. इसलिए प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें. अब तो कई वेबसाइट्स प्रोडक्ट की डिस्क्रिप्शन में भी इसकी जानकारी देती हैं.
3. सही शेड और स्किन टाइप के अनुसार चुनें
लिपस्टिक, फाउंडेशन, कंसीलर या कॉम्पैक्ट खरीदते समय अपने स्किन टोन और अंडरटोन को ध्यान में रखें. कई वेबसाइट्स पर वर्चुअल ट्राई-ऑन या शेड गाइड उपलब्ध होते हैं, जिनसे सही शेड चुनने में मदद मिलती है.
4. प्रोडक्ट के रिव्यू और रेटिंग्स जरूर देखें
ऑनलाइन शॉपिंग में रिव्यू पढ़ना बहुत जरूरी होता है. 5-स्टार और 1-स्टार दोनों तरह के रिव्यू पढ़ें ताकि प्रोडक्ट की सही जानकारी मिल सके. अगर किसी प्रोडक्ट के रिव्यू बहुत कम या नेगेटिव हैं, तो उसे खरीदने से बचें.
5. स्किन टाइप के अनुसार सही इंग्रीडिएंट्स चुनें
आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऐसे प्रोडक्ट खरीदें जो केमिकल-फ्री और स्किन-फ्रेंडली हों. पैराबेन, सल्फेट, अल्कोहल और हार्श केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स से बचें, खासकर स्किन केयर आइटम्स में.
6. भारी डिस्काउंट के झांसे में न आएं
कई वेबसाइट्स बहुत ज्यादा छूट का लालच देकर नकली प्रोडक्ट बेचती हैं. हमेशा ब्रांड की ऑफीसियल वेबसाइट पर जाकर असली कीमत चेक करें. "Buy 1 Get 1 Free" जैसे ऑफर्स का फायदा उठाएं, लेकिन ब्रांड की आथेंटीसिटी (Authenticity) जरूर चेक करें.
7. पेमेंट और रिटर्न पॉलिसी ध्यान से पढ़ें
ऑनलाइन मेकअप खरीदने से पहले रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें, ताकि अगर कोई दिक्कत हो तो उसे बदला जा सके. साथ ही, डिलीवरी के तुरंत बाद अनबॉक्सिंग वीडियो बनाएं, जिससे जरूरत पड़ने पर आपके पास प्रूफ हो.
ऑनलाइन मेकअप खरीदते समय थोड़ा सतर्क रहना बहुत जरूरी है. सही वेबसाइट से खरीदें, एक्सपायरी डेट चेक करें, शेड और स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट चुनें और रिव्यू जरूर पढ़ें. थोड़ा ध्यान देकर खरीदारी करेंगी, तो आपको कभी भी नकली या खराब प्रोडक्ट नहीं मिलेगा और आप अपनी स्किन को सुरक्षित रख पाएंगी.
ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.