ओवल फेस के हिसाब से आप हाफ हुप्स वाली नोज रिंग ट्राई कर सकती हैं. जो कि आपके फेस पर काफी ज्यादा सूट करेगी.
चौकोर चेहरा के लिए आप Giant Stone Studs पहन सकती हैं. जो कि आपके चेहरे पर चार चांद लगा देगा.
गोल चेहरे के लिए आप Beaded Hoops वाली नोज रिंग ट्राई कर सकती हैं.