अजगर ने युवक को कर लिया खतरनाक KISS, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन
किसानों के कल्याण को नित नए कदम उठा रही योगी सरकार
कौन हैं दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले कोडी यूसुफ?
कोलकाता गैंगरेप केस : भाजपा सांसद संबित पात्रा ने ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा
सावन विशेष : पूर्व या उत्तर, किस ओर होनी चाहिए शिवलिंग की पूजा के समय मुख?
गौतम अदाणी, परिवार के साथ पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में हुए शामिल
अभी-अभी पाकिस्तान में ये किसने कर दिया बड़ा हमला, 13 जवानों की हो गई मौत और इतने घायल
राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : सीएम योगी
शेफाली जरीवाला के निधन पर 'हिंदुस्तानी भाऊ', अभिनेत्री निकिता ने जताया शोक

रिलैक्स फिटिंग वाले Night Clothes For Men में आपको मिलेगा अल्टीमेट कंफर्ट, आराम से करें दोस्तों के साथ नाइट स्टे

Night Clothes For Men: आपको कम्फर्ट और स्टाइल के बीच कोई एक चुनने की जरूरत नहीं. क्योंकि यहां हम कुछ ऐसे नाइट ड्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो आपके सिंपल लुक को एक स्टाइलिश ट्विस्ट देते हैं. 

Night Clothes For Men: आपको कम्फर्ट और स्टाइल के बीच कोई एक चुनने की जरूरत नहीं. क्योंकि यहां हम कुछ ऐसे नाइट ड्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो आपके सिंपल लुक को एक स्टाइलिश ट्विस्ट देते हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Night Clothes For Men

Night Clothes For Men

Night Clothes For Men: रातभर दोस्तों के साथ मस्ती, हंसी-मजाक और खूब सारी बातें करना किसे पसंद नहीं? लेकिन ये सब करने के लिए हमारा पूरा ध्यान दोस्तों पर होना चाहिए. न कि अपने कंफर्ट और कपड़ों पर. नाइट स्टे के लिए अगर आपको भी अपने आउटफिट चुनने में परेशानी होती है, तो यह Fashion आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम कुछ स्टाइलिश और आरामदायक डिजाइन वाले कपड़े के बारे में बता रहे हैं, जो डेली वियर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. इन कपड़ों में आपको एकदम रिलैक्स फील मिलेगा. इन्हें पहनकर आपको ओवरस्टाइलिंग भी नहीं मिलेगी. क्लासी डिजाइन वाले इन कपड़ों में आप लेट-नाइट सेल्फीज भी ले सकेंगे. 

Advertisment

इस बार International Women's Day 2025 पर महिलाओं को करना है खुश? ये स्पेशल गिफ्ट आइडियाज कर सकते हैं मदद

Night Clothes For Men: अब आप भी रहेंगे स्टाइलिश और कंफर्टेबल

सोचिए, क्या आप एक ऐसी ड्रेस पहनना चाहेंगे जो आपको हर वक्त एडजस्ट करनी पड़े? या फिर ऐसे सॉफ्ट और ब्रिदेबल फैब्रिक्स पहनना पसंद करेंगे, जिनमें आप आराम से घूम-फिर सकें? मुलायम कपड़े पहनना आपको पसंद होगा न! तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे Men's Night Dress के बारे में जिन्हें पहनने से न केवल आपका लुक अच्छा दिखेगा, बल्कि नाइट स्टे का पूरा एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा. मूवी सेशन से लेकर मिडनाइट स्नैक्स तक, आप इन कपड़ों में हर एक्टिविटी को फुल एन्जॉय कर सकेंगे. 

1. क्लासिक कॉटन पजामा

Beyoung Men Cotton Loose Fit Pyjamas

चाहे लड़के हों या लड़कियां, कम्फर्ट की शुरुआत होती है फैब्रिक से. इसलिए नाइट ड्रेसेस में हमेशा ब्रिदेबल कॉटन, सॉफ्ट फ्लीस, या लाइटवेट लिनेन जैसे मटेरियल्स का कपड़ा चुनें. बात आराम और स्टाइल दोनों की हो, तो क्लासिक कॉटन पजामा सेट से बेहतर कुछ नहीं. ये आपको सुपर कंफर्ट देने के साथ एक स्मार्ट लुक भी देते हैं. क्लासी लुक के लिए आप इन्हें स्लिम फिट टी शर्ट्स या फिर शर्ट के साथ ट्राय कर सकते हैं. पजामे में सॉलिड पैटर्न वाले Night Dress For Men चुनें. ये हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. इसे पहनकर आप बाहर भी निकल सकेंगे. 

2. रिलैक्स्ड-फिट टी-शर्ट और लॉन्ज शॉर्ट्स

DAMENSCH Men Ultra Light Casual Lounge Short

आप नाइट स्टे के दौरान एकदम रिलैक्स फील करना चाहते हैं, तो रिलैक्स्ड-फिट टी-शर्ट के साथ लॉन्ज शॉर्ट्स ट्राय कर सकते हैं. यह कॉम्बिनेशन आपको अच्छा कंफर्ट देगा और आप दोस्तों के बातचीत को एन्जॉव्य कर सकेंगे. बेज़ कलर का यह शॉर्ट्स ब्रिदेबल कॉटन फैब्रिक से बना है. परफेक्ट फिटिंग के लिए इसमें वेस्टबैंड है. इस Men's Night Dress में आप पूरी रात कूल और फ्री महसूस करेंगे. इसमें स्मॉल से लेकर 2XL तक का साइज ऑप्शन उपलब्ध है. शॉर्ट्स में 3 पॉकेट भी है. 

3. हुडी और जॉगर्स 

HIGHLANDER Oversized Drop Shoulder Hooded Pullover Sweatshirt

ठंड के मौसम में नाइट स्टे करने के लिए हुडी और जॉगर्स का कॉम्बिनेशन परफेक्ट ऑप्शन है. यह हल्की ठंड में आपको एक कोजी वाइब देता है. ऐसे आउटफिट में आप नाइट स्टे के दौरान स्टाइलिश और वॉर्म फील करेंगे. रिलैक्स्ड फिटिंग और फ्री मूवमेंट के लिए यह Night Dress For Men सूटेबल वियर है. इसे पहनकर आप बाहर कॉफी पीने भी निकल सकते हैं. इसे जींस और ट्राउजर के साथ भी पेयर किया जा सकता है. इस हुडी में 4 कलर ऑप्शन भी है. स्नीकर्स या फिर फ्लैट सैंडल्स के साथ आप इसे पेयर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Myntra Birthday Bash 2025 में Estée Lauder के कॉस्मेटक प्रोडक्ट्स पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर

4. ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और लूज फिट बॉटम्स

Roadster The Lifestyle Co. Abstract Printed Doctor Sleeve Hooded Pure Cotton Sweatshirt

अल्टीमेट चिल लुक चाहिए, तो ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट के साथ लूज फिट बॉटम्स पहनें. ये आपको कैजुअल और ट्रेंडी लुक देंगे. मॉडर्न स्ट्रीटवियर लुक के लिए आप इसे व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर कर सकते हैं. इनदिनों टाइपोग्राफी प्रिंट का ट्रेंड भी खूब चल रहा है. इसलिए नाइट स्टे के लिए कुछ कैची प्रिंट्स वाले हुडी चुनें, जिससे दोस्तों का ध्यान आपके Night Clothes For Men पर जाए. कंफर्ट के लिए कपड़े के फैब्रिक का ध्यान हमेशा रखें. नाइट स्टे के लिए न्यूटर्ल शेड्स के बजाए कलरफुल शेड्स वाले कपड़ें ज्यादा अच्छे होते हैं. इसलिए कलरफुल हुडी ही चुनें.  

5. ट्रैक पैंट्स और हेनली टी 

DIDA Men Dry Fit Comfort-Fit Track Pants

आपको स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक पसंद हो, तो ट्रैक पैंट्स और हेनली टी ले सकते हैं. इसमें आपको सिंपल आउटफिट में अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. ट्रैक पैंट्स के साथ आप स्पोर्ट्स शूज और स्नीकर्स कुछ भी ट्राय कर सकते हैं. वहीं, हेनली टी-शर्ट आपको बढ़िया कंफर्ट देगा. नाइट स्टे के लिए यह लुक स्मार्ट और कैजुअल लगता है. ऐसी स्टाइलिंग में आप ओवरड्रेस्ड नहीं लगेंगे. साथ ही, आपका नाइट स्टे Men's Night Dress लुक परफेक्ट बैलेंस्ड रहेगा. तो अब जब भी आप दोस्तों के साथ नाइट स्टे प्लान करें, इन आरामदायक और स्टाइलिश ऑप्शंस को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi skincare tips स्किनकेयर टिप्स फैशन न्यूज Night Clothes For Men Men's Night Dress Night Dress For Men Night Clothes Clothes For Men
      
Advertisment