Thigh Jewellery: फैशन में आया थाई ज्वेलरी का नया ट्रेंड, खूबसूरत लेग्स को ऐसे करें फ्लॉन्ट

Thigh Jewellery: आजकल गहनों को माडर्न लुक दिया जा रहा है. इनमें से एक है थाई चेन, जो आजकल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. थाई चेन आपको मॉडर्न और स्‍टाइलिश लुक देती है और आपकी सिंपल ड्रेस को भी फैशनेबल बना देती है.

author-image
Publive Team
New Update
Thigh Jewellery

Thigh Jewellery( Photo Credit : social media )

Thigh Jewellery: जिस तरह से कपड़ों का फैशन कभी भी एक जैसा नहीं रहता है, उसमें समय-समय पर कोई ना कोई बदलाव आता रहता है. ठीक उसी तरह से ज्वेलरी का भी फैशन बदलता है और इसमें नए ट्रेंड्स आते रहते हैं. ऐसे में अगर आप खुद को फैशन के साथ अपडेट रखना पसंद करती हैं तो आपको सिर्फ अपनी ड्रेस पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि ट्रेंडी ज्वेलरी भी पहनना चाहिए. जिससे आपकी पर्सनैलिटी खूबसूरत व आकर्षक लगे. पैरों में भी कई तरह के गहने पहने जाते हैं. मगर आजकल इन गहनों को माडर्न लुक भी दिया जा रहा है. इनमें से एक है थाई चेन, जो आजकल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. थाई चेन आपको मॉडर्न और स्‍टाइलिश लुक देती है और आपकी सिंपल ड्रेस को भी फैशनेबल बना देती है. इन दिनों फैशन में थाई ज्वेलरी का नया ट्रेंड आया है. पार्टी में शॉर्ट ड्रेस के साथ आप इन्हें कैरी कर सकती हैं. थाई ज्वेलरी के साथ आप अपने खूबसूरत लेग्स को ऐसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by V I E Z ® (@viez.in)

मिनी ड्रेस के साथ थाई चेन

publive-image
अगर आप मिनी ड्रेस या फिर लिटिल ब्‍लैक ड्रेस कैरी कर रही हैं तो आप तस्‍वीर में दिखाई गई चेन डिजाइन को कैरी कर सकती हैं. ऐसी चेन आपको बाजार में मिल जाएंगी. यह चेन वेलवेट और मेटल से तैयार की जाती हैं और थाई से लेकर घुटनों तक होती है. इस तरह की चेन को कैरी करके आप अपनी सिंपल सी मिनी ड्रेस को भी स्‍टाइलिश लुक दे सकती हैं.

स्‍टोन वाली थाई चेन

publive-image
बाजार में आपको गोल्‍डन और सिल्‍वर स्‍टोन एवं जरकन वाली थाई चेन भी मिल जाएगी, जो आपकी ड्रेस को काफी अच्‍छा लुक देगी. आप चाहें तो किसी नाइट पार्टी में इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं और ड्रेस के साथ आप ऐसी थाई चेन पहनकर अपने लुक की शान को बढ़ा सकती हैं.

लेस वाली थाई चेन

publive-image
आप अगर स्लिट ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ आप लेस वाली थाई चेन भी कैरी कर सकती हैं. इस बात का ध्‍यान रखें कि जिस ओर ड्रेस में स्लिट कट है उसी थाई में आपको यह चेन पहननी चाहिए.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

बोहो लेग चेन

publive-image
इस तस्‍वीर में आपको जो थाई चेन डिजाइन देख रही हैं, वह बोहो स्‍टाइल है. आजकल बोहो लुक वाली चेन काफी प्रचलित हैं और यह आप किसी भी फ्रॉक या मिनी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. अगर शॉट्स पहन रही हैं, तो उसके साथ भी आप इसे कैरी कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Sawan 2024: सावन में सादगी भरे साड़ी लुक में भी दिखेंगी अप्सरा, फॉलो करें ये टिप्स

Source : News Nation Bureau

jewellery trends in india Fashion tips Fashion हरियाली तीज 2024 के लिए मेहंदी डिजाइन jewellery trends 2024 ज्वेलरी का नया ट्रेंड how to flaunt beautiful legs new designs of jewellery latest jewellery designs latest jewellery trends
      
Advertisment