Nautical Style Outfits: यूनिक स्टाइल वाले नॉटिकल आउटफिट्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स की बने पसंद, यहां देखें 5 बेस्ट ऑप्शन

Nautical Style Outfits: यहां आपको नॉटिकल स्टाइल आउटफिट्स के बारे में बताया जा रहा है, जिनसे फैशनेबल और ट्रेंडिंग लुक मिलता है. समर के लिए ड्रेस परफेक्ट हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Nautical Style Outfits

Nautical Style Outfits

Nautical Style Outfits: क्या आपने कभी नॉटिकल फैशन के बारे में सुना है? अगर नहीं तो अब जान जायेंगे. नॉटिकल स्टाइल में व्हाइट, नेवी ब्लू और रेड रंग का इस्तेमाल किया जाता है, जो समुद्र और नौसेना से इंस्पायर्ड हैं साथ ही ब्रास बटन्स, हैट्स, और नेवी स्टाइल जैकेट्स को भी शामिल किया जाता है. यह फैशन वैसे तो काफी पुराना है लेकिन अब काफी उभर रहा है. अगर आपको सिंपल, एलिगेंट और क्लासिक लुक पसंद है, तो यक़ीनन आपको Nautical Fashion काफी पसंद आने वाला है. नॉटिकल ड्रेसेस को बीच या फिर कैजुअल ओकेजन पर स्टाइल किया जा सकता है. 

Advertisment

नॉटिकल फैशन का इतिहास 

नॉटिकल स्टाइल सालों भर पहले काफी लोकप्रिय था. इसकी शुरुआत 1846 में नाविक यूनिफॉर्म से हुई थी. बता दें कि रानी विक्टोरिया ने अपने चार साल के बेटे, अल्बर्ट एडवर्ड के लिए यूनिफॉर्म बनवाई थी और 1858 में फ्रांस की नौसेना द्वारा ब्रेटन शर्ट को यूनिफॉर्म के रूप में पेश किया गया था,  इसमें 21 धारियाँ थी, जो ब्रिटिशर्स के खिलाफ नेपोलियन की जीत का प्रतीक मानी गई थी. 1920 के दशक में फेमस डिजाइनर कोको शनैल ने Nautical Fashion को अपने फैशन में शामिल कर किया, जिसके बाद से नॉटिकल फैशन को क्लासिक स्टाइल माना जाता है. वही 1930 के दशक में 'गिव मी ए सेलर' जैसी फिल्मों ने महिलाओं को अपने रोज़मर्रा के कपड़ों में थोड़ा नॉटिकल फ्लेयर ऐड करने के लिए प्रेरित किया गया. 

1. StyleCast नॉटिकल स्ट्राइप्ड टी-शर्ट ड्रेस

StyleCast Nautical Striped T-shirt Dress

नेवी ब्लू और व्हाइट नॉटिकल स्ट्राइप्ड टी-शर्ट ड्रेस राउंड नेक स्टाइल में आती है. इसकी शॉर्ट स्लीव्स हैं. नी लेंथ वाली स्ट्रेट ड्रेस आपको मॉडर्न लुक देती है. इसे पहनकर आपका मूड फ्रेश और आरामदायक रहता है. आप इस ड्रेस को कैजुअल स्टाइलिंग में ऐड कर सकती हैं. इसका फैब्रिक काफी सॉफ्ट है जिससे आप इस ड्रेस को गर्मियों के सीजन में आसानी से पहन सकती हैं. क्लीन लाइन्स वाली इस ड्रेस का फैशन कभी आउट नहीं होने वाला है. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए आप Nautical Clothing के साथ मैचिंग फुटवियर और ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं. 

2. BAESD स्ट्राइप्ड मंदारिन कॉलर कॉटन ए-लाइन ड्रेस

BAESD Striped Mandarin Collar Cotton A-Line Dress

कॉटन फ़ैब्रिक से बनी ए-लाइन ड्रेस नेवी ब्लू कलर में आती है और इस पर व्हाइट स्ट्राइप्ड दी गई है. ड्रेस में मंदारिन कॉलर के साथ ही पफ स्लीव दी गई हैं. फ्लेयर्ड हेम में मिडी लेंथ वाली ड्रेस में बटन क्लोज़र दिया गया है. इस ड्रेस के साथ मिनिमल ज्वैलरी कैरी किया जा सकता है, जिससे आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं. Nautical Attire पहनने में काफी आरामदायक भी है, जिससे इसे गर्मियों में आसानी से पूरा दिन आसानी से पहना जा सकता है.परफेक्ट लुक और स्टाइल देने वाली ये ड्रेस पहनने के बाद आप कॉन्फिडेंट फील करेंगी. 

3. STREET 9 नेवी ब्लू रफल्ड नॉटिकल मैक्सी ड्रेस

STREET 9 Navy Blue Ruffled Nautical Maxi Dress

रफल्स डिटेल के साथ आ रही नेवी ब्लू सॉलिड वूवन मैक्सी ड्रेस पहनने में काफी आरामदायक और स्टाइलिश है. ड्रेस का नेक स्टाइल भी काफी बढ़िया है. आप इसे पहनकर खुलकर डांस कर सकती हैं या फिर चल-फिर भी सकती हैं साथ ही इनकी केयर करना भी आसान है. इसे हाई हील्स के साथ पेयर किया जा सकता है, जिससे आपका लुक कम्पलीट होता है. परफेक्ट लुक और स्टाइल देने में मदद करने वाले Nautical Attire को पहनने के बाद आप कॉन्फिडेंट फील करेंगी. ड्रेस का फैब्रिक भी लॉन्ग लास्टिंग है, जो न जल्दी फटता है और न ही फेड होता है. 

4. SASSAFRAS हाई नेक स्ट्राइप्ड बॉडीकॉन मिडी ड्रेस

SASSAFRAS High Neck Striped Bodycon Midi Dress

नेवी ब्लू स्ट्राइप्ड बॉडीकॉन ड्रेस में हाई नेक दिया गया है और इसका स्लीवलेस डिज़ाइन है. इसमें ढेर सारे साइज के विकल्‍प दिए गए हैं, जिसे आप अपनी फिटिंग के अनुसार चुन सकती हैं. अगर आप भी गर्मी में अपने लुक को स्‍टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. कैजुअल वेयर और पार्टी वेयर दोनों तरह से पहन सकती हैं. इसे सैंडल और क्लच के साथ पहनकर परफेक्ट लुक मिलता है. यह ड्रेस आपको क्लासी लुक देने का काम करेगी साथ ही आपको आरामदायक भी रखेगी. इस ड्रेस को पहनकर जब आप निकलेंगी तो लोगों की नजर आप पर ही रहेगी.

5. Meeranshi वीमेन नेवी ब्लू और सफ़ेद लिवा स्ट्राइप्ड मैक्सी ड्रेस

Meeranshi Women Navy Blue & White Liva Striped Maxi Dress

इस ड्रेस को पहनकर आपको समर सीजन प्रॉपर वेंटिलेशन मिलता है. फास्ट-फैशन ड्रेस को पहनकर आप किसी भी हाई क्‍लास पार्टी या फंक्शन में जा सकती हैं. इससे आपको गॉर्जेयस लुक मिलेगा और आप रिच फील करेंगी. Nautical Clothing का फैब्रिक भी कमाल का है, जो सालों-साल तक नहीं फटेगा. इसमें साइज के भी अलग-अलग ऑप्शन मिल रहे हैं, जिससे ड्रेस की फिटिंग काफी अच्छी आती है.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Nautical Style Outfits Nautical Clothing Nautical Attire Nautical Fashion fashion news in hindi fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment