/newsnation/media/media_files/2025/03/03/RMQlHxOLMMoUKaC4iSl6.jpg)
Myntra Birthday Bash 2025
Myntra Birthday Bash 2025: हम सबके पास एक ऐसी फ्रेंड जरूर होती है, जिसकी स्किन हमेशा फ्लॉलेस दिखती है. और जब उससे उसकी ब्यूटी सीक्रेट पूछी जाए, तो वो कोई न कोई स्पेशल रूटीन बता देती है. लेकिन अब इस सीक्रेट का खुलासा हो चुका है. फ्लॉलेस स्किन का राज कुछ और नहीं बल्कि लग्जरीयस ब्यूटी ब्रांड Estée Lauder है. चाहे आपको एडवांस नाइट रिपेयर जैसी कल्ट-फेवरेट स्किनकेयर चाहिए हो या फिर हेड-टर्निंग फ्रैग्नेंस. इस ब्रांड में आपको सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलेंगे. प्रोफेशनल लोगों के Fashion ब्यूटी कैबिनेट्स में यह ब्रांड सालों से अपनी जगह बनाए हुए है. तो आइए मिंत्रा के बर्थ डे बैश सेल में किफायती कीमत में इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स को ऑर्डर करते हैं.
Myntra Birthday Bash 2025: अब लग्जरी स्किनकेयर और मेकअप है आपके बजट में
मिंत्रा के धमाकेदार डिस्काउंट सेल में लग्जरी स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स Estée Lauder को लेना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. अगर आप खुद को पैंपर करना चाहती हैं, तो सेल में इन प्रोडक्ट्स को सस्ते दाम में ले सकती हैं. ये कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को VIP ट्रीटमेंट देंगे. साथ ही, इन्हें लगाने से आपको लॉन्ग स्टे फ्लॉलेस मेकअप लुक भी मिलेगा. किसी खास को गिफ्ट देने के लिए भी ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स ले सकती हैं. इनका फॉर्मूलेशन लाइटवेट और एलर्जी फ्री होता है.
1. Estée Lauder लॉन्ग वियर मैट लिपस्टिक
इंटेंस कलर, लॉन्ग-लास्टिंग कम्फर्ट और वेल्वेटी मैट फिनिश वाली लिपस्टिक अगर आपको पसंद है, तो आप एस्टे लाउडर की यह लिपस्टिक ले सकती हैं. रेगुलर लगाने के लिए यह लिपस्टिक परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें आपको लाइटवेट और सॉफ्ट टेक्सचर फॉर्मूला मिलेगा, जो होंठों पर घंटों तक टिकी रहती है. यह लिपस्टिक लिप्स पर कभी ड्राई भी नहीं होगी. इस Skin Care Products में आपको 13 खूबसूरत शेड्स मिल जाएंगे. इसकी फुल कवरेज पिगमेंटेशन लिप्स को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखती है. इसमें कम्फर्टेबल मैट फिनिश मिलता है.
2. Estée Lauder विप्ड मैट लिपस्टिक
लिक्विड लिपस्टिक लगाने वालों के लिए एस्टे लाउडर की यह विप्ड मैट लिपस्टिक परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें आपको लाइटवेट और क्रीमी टेक्सचर मिलेगा. केवल एक स्वाइप में यह लिपस्टिक फुल कवरेज देती है. इसे लगाने से आपके लिप्स ड्राईनेस से बचे रहेंगे. इसमें मोरिंगा बटर से इन्फ्यूज्ड फॉर्मूला है, जो होंठों में नमी बनाए रखता है. लॉन्ग-वियर कम्फर्ट के लिए आप इस Estée Lauder लिपस्टिक को ले सकती हैं. इसमें कई खूबसूरत शेड्स उपलब्ध हैं.
3. Estée Lauder DayWear फेस मॉइश्चराइजर
हाइड्रेटेड स्किन पाना चाहती हैं, तो एस्टे लाउडर का यह डे वियर फेस मॉइश्र्चराइजर बेस्ट ऑप्शन है. इसे लगाने से आपको इंस्टेंट फ्रेश और रेडिएंट स्किन ग्लो मिलेगा. इस डे वियर मॉइश्चराइजर में एंटीऑक्सीडेंट्स और SPF है, जो आपकी स्किन को सन प्रोटेक्शन से बचाता है. इसे रेगुलर लगाने से आपको सॉफ्ट स्किन मिलेगी. ड्राय स्किन वालों के लिए यह Skin Care Products बहुत अच्छा विकल्प है. यह मॉइश्चराइजर स्किन को दिनभर फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखता है. लाइटवेट और नॉन-ग्रीसी टेक्सचर होने की वजह से इसे लगाने से आपको ऑयली महसूस नहीं होगा. इसमें एंटी-एजिंग बेनिफिट्स के भी गुण हैं.
यह भी पढ़ें: लग्जरीयस Urbano Fashion For Men के साथ बजट फ्रेंडली दाम में करें अपना कैजुअल और स्ट्रीट स्टाइल लुक अपग्रेड
4. Estée Lauder Advanced नाइट रिपेयर सीरम
आपकी स्किन सेंसिटिव है और आपको रेडनेस, ड्रायनेस या स्किन बैरियर डैमेज जैसी समस्याएं होती हैं, तो एस्टे लाउडर का यह सीरम ले सकती हैं. हाईली इफेक्टिव फॉर्मूलेशन वाला यह सीरम आपके लिए लाइफसेवर है. यह सीरम रेडनेस और इरिटेशन को कम करता है. इसमें 15% Bifidus Ferment है, जो स्किन की इंफ्लेमेशन कम करता है. स्किन बैरियर को मजबूत बनाने के लिए यह सीरम असरदार है. इसे लगाने से रातभर में ही ग्लो रिस्टोर होगा. Myntra Birthday Bash 2025 में इस सीरम को किफायती कीमत में ले सकती हैं. यह डर्मेटोलॉजिस्ट-टेस्टेड है यानी कि इसे सेंसिटिव स्किन वाले भी लगा सकते हैं.
5. Estée Lauder Modern Muse परफ्यूम स्प्रे
लॉन्ग-लास्टिंग स्टे वाली फ्रैग्नेंस ढूंढ रही हैं जो एलिगेंट होने के साथ हर मौके पर सूट करे, तो मॉडर्न म्यूस का यह परफ्यूम ले सकती हैं. लड़कियों के मेकअप बैग में यह स्प्रे एक मस्ट-हैव प्रोडक्ट्स है. इसके फ्लोरल और वुडी नोट्स आपके लुक में क्लास और कॉन्फिडेंस ऐड करते हैं. आप चाहें, तो फ्रैग्नेंस लवर्स को यह स्प्रे गिफ्ट भी कर सकती हैं. इसका लॉन्ग-लास्टिंग एलिगेंट सेंट आपको पूरे दिन फ्रेश बनाए रखेगा. दिन और रात दोनों समय के लिए यह परफ्यूम परफेक्ट ऑप्शन है. इसकी सुपर-सोफिस्टिकेटेड बॉटल डिजाइन, इसे सभी के लिए खास बनाती है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।